सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Manipur HSLC Class 10th Result 2025 out at manresults.nic.in; Link here to download your marksheet

Manipur 10th Result 2025: मणिपुर बोर्ड ने घोषित किए हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा के नतीजे, इस वेबसाइट पर करें चेक

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 12 May 2025 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Manipur HSLC Class 10th Result: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 12 मई को कभा 10वीं के नतीजों की भी घोषणा कर दी है। छात्रों के परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बोर्ड इससे पहले 25 अप्रैल को 12वीं के नतीजे घोषित कर चुका है।
 

Manipur HSLC Class 10th Result 2025 out at manresults.nic.in; Link here to download your marksheet
Result, भारतीय वायु सेना अग्निवायु रिजल्ट - फोटो : Freepik
loader

विस्तार
Follow Us

Manipur HSLC Result 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर (BSEM) ने आज, 12 मई, 2025 को मणिपुर कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। जो भी छात्र हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in. पर जाकर अपनी मार्कशीट देख सकते हैं।

Trending Videos


छात्रों को लॉग इन करने और अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी। बोर्ड ने मणिपुर 10वीं परिणाम 2025 के साथ अनंतिम मार्कशीट भी जारी की है। छात्र बाद में अपने संबंधित स्कूलों से मूल अंकतालिका हासिल कर सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रिजल्ट में चेक करें ये विवरण

परिणाम में रोल नंबर, छात्र का नाम, स्कूल, डिवीजन, विषयवार बाहरी अंक, विषयवार आंतरिक अंक और कुल अंक सहित प्रमुख विवरण दिए जाते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन मार्कशीट में उल्लिखित विवरणों अच्छे से चेक करें।

फेल छात्र दे सकेंगे कंपार्टमेंटल परीक्षा

एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से मणिपुर बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पिछले साल कक्षा 10वीं में कुल 37,547 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 34,931 पास हुए, पास प्रतिशत 93.03% रहा था। 19,087 छात्रों में से 18,995 छात्र शामिल हुए और 17,678 पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 93.07% रहा। 18,628 छात्राओं में से 18,552 शामिल हुए और 17,253 पास हुईं, जिससे पास प्रतिशत 93% रहा।

 

Manipur HSLC Result Download: ऐसे चेक करें मणिपुर बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट

मणिपुर बोर्ज कक्षा 10वीं के छात्र नीचे बताए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
  • सबसे पहले मणिपुर बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in. पर जाएं।
  • 'मणिपुर हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 2025' शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो दिखाई देगी।
  • रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट आपके डिवाइस की स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • भविष्य की जरूरतों के लिए रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें और उसे सेव कर लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed