Apprenticeship: अब ऑनलाइन मिलेगा रोजगार और अप्रेंटिसशिप का मौका, 12वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन
Employment portal Delhi: दिल्ली के 12वीं पास छात्र अब ऑनलाइन पोर्टल्स के माध्यम से रोजगार और अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए सर्कुलर जारी किया है।


विस्तार
Employment portal Delhi: कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र रोजगार और अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की व्यावसायिक शिक्षा शाखा ने सर्कुलर जारी किया है। सर्कलर के अनुसार कुछ 12वीं में राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा कौशल विषयों की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए विभिन्न अप्रेंटिसशिप और रोजगार के अवसर उपलब्ध है।
जॉब पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण
दिल्ली के 985 स्कूलों में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर कौशल विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। व्यावसायिक प्रशिक्षक/अंशकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षक इच्छुक छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार अप्रेंटिसशिप और जॉब पोर्टल पर पंजीकरण के लिए जागरूक करेंगे। रोजगार के लिए https//onlineemploymentportal.delhi.gov.in/ और अप्रेंटिसशिप को लेकर https//apprenticeshipindia.gov.in लिंक पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
पोर्टल की सभी सुविधा निशुल्क
निदेशालय के अनुसार अनलाइन रोजगार पोर्टल रोजगार निदेशालय द्वारा विकसित किया गया है। नौकरी की तलाश करने वालों के लिए पोर्टल की सभी सुविधा निशुल्क है। पोर्टल पर कथा 12 की करने वाले और 18 वर्ष की उम्र को पूरा कर चुके छात्र पंजीकरण कर सकेंगे। एक ऐप भी तैयार किया है जिसे इच्छुक छात्र प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। हालांकि स्कूल शिक्षा उतीर्ण होने वाले ज्यादातर छात्र 18 वर्ष से कम आयु के है। इस कारण वह प्लेसमेंट के पात्र नहीं है।