{"_id":"6821819af592c7bbd50678e5","slug":"jee-advanced-admit-card-2025-out-at-jeeadv-ac-in-exam-on-18-may-direct-link-here-to-download-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JEE Advanced Admit Card: जेईई एडवांस्ड का प्रवेश पत्र जारी; 18 मई को परीक्षा; इस वेबसाइट से करें डाउनलोड","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
JEE Advanced Admit Card: जेईई एडवांस्ड का प्रवेश पत्र जारी; 18 मई को परीक्षा; इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Mon, 12 May 2025 10:35 AM IST
विज्ञापन
सार
JEE Advanced 2025 Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 का एडमिट कार्ड आज, 12 मई को जारी कर दिया है। पंजीकृत छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

Admit Card, प्रवेश पत्र
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार
JEE Advanced 2025 Admit Card OUT: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 का एडमिट कार्ड आज, 12 मई को जारी कर दिया है। पंजीकृत छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना जेईई एडवांस्ड 2025 हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
18 मई को आयोजित होगी परीक्षा
आईआईटी कानपुर 18 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
प्रवेश पत्र में मिलेगी परीक्षा केंद्र की जानकारी
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का निम्नलिखित विवरण अंकित होगा: नाम, जेईई (एडवांस्ड) 2025 के लिए रोल नंबर, जेईई (मेन) आवेदन संख्या, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, पत्राचार का पता और श्रेणी। इसके अलावा, एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र का नाम और पता भी अंकित होगा।JEE Advanced 2025 Hall Ticket Download: कैसे डाउनलोड करें?
हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।- जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड हॉल टिकट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
- सबमिट पर क्लिक करें और आपका हॉल टिकट प्रदर्शित हो जाएगा।
- हॉल टिकट की जांच करें और उसे डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।