सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NTA will not be responsible for delay to reach exam centre; candidates must read CUET UG 2025 Guidelines

CUET UG 2025: 'लेट हुए तो नहीं होगी एनटीए की कोई जिम्मेदारी'; सीयूईटी यूजी के अभ्यर्थी जरूर पढ़ें गाइडलाइंस

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 12 May 2025 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार

CUET UG 2025 Tomorrow: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से देश की मुख्य स्नातक प्रवेश परीक्षा सीयूईटी-यूजी की शुरुआत कल, 13 मई 2025 से की जा रही है। एनटीए ने कहा है कि ट्रैफिक में फंसने के कारण यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचता है, तो एनटीए की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें यहां बताए दिशानिर्देशों को अवश्य पढ़ना चाहिए।
 

NTA will not be responsible for delay to reach exam centre; candidates must read CUET UG 2025 Guidelines
CUET UG 2025 Guidelines, दिशा-निर्देश - फोटो : Adobe Stock
loader

विस्तार
Follow Us

CUET UG 2025 Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) कल, 13 मई से शुरू होगी। परीक्षा कल अपनी मूल रूप से निर्धारित तिथि से पांच दिन बाद शुरू की जा रही है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें परीक्षा दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। परीक्षा दिवस से जुड़ी गाइडलाइंस नीचे दी गई है।

Trending Videos


स्थगन के बाद, एनटीए ने 13 से 16 मई तक की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जा चुका है, जोकि आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

13 भाषाओं में होगा परीक्षा का आयोजन

परीक्षा के लिए लगभग 13.5 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 13 भाषाओं, 23 डोमेन-विशिष्ट विषयों और एक सामान्य योग्यता परीक्षण सहित 37 विषय शामिल होंगे। प्रश्न पत्र 13 भारतीय भाषाओं - असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में तैयार किया जाएगा।

CUET UG 2025 Guidelines: परीक्षा दिवस के लिए मुख्य दिशानिर्देश

सीयूईटी-यूजी परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट 1 सुबह 9 से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से 1 बजे तक और आखिरी शिफ्ट दोपहर 3 से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। एनटीए ने परीक्षा के लिए सभी छात्रों द्वारा पालन किए जाने वाले महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
  • छात्रों को परीक्षा केंद्र पर विधिवत भरे हुए स्व-घोषणा पत्र और वैध फोटो आईडी कार्ड के साथ अपना प्रवेश पत्र भी लेकर जाना होगा। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जो निर्धारित परीक्षा समय से पहले तलाशी और दस्तावेज सत्यापन पूरा कर लेंगे।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा से कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। इसका मतलब है कि शिफ्ट 1 के लिए प्रवेश द्वार सुबह 7 बजे, शिफ्ट 2 के लिए सुबह 10 बजे और शिफ्ट 3 के लिए दोपहर 12 बजे से खुलेंगे।
  • ट्रैफिक जाम, ट्रेन या बस की देरी के कारण होने वाली किसी भी देरी के लिए एनटीए कोई जिम्मेदारी नहीं लेगा। जो छात्र परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचते हैं, वे परीक्षा हॉल में घोषित किए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्देशों से चूक सकते हैं।
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को रोल नंबर दर्शाने वाली सीट आवंटित की जाएगी। सीट आवंटन परीक्षा के दिन प्रदर्शित किया जाएगा।
  • यदि लागू हो, तो अतिरिक्त समय का लाभ उठाने के लिए सत्यापन के समय पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को यह जांचना आवश्यक है कि आवंटित कंप्यूटर पर प्रदर्शित प्रश्नपत्र वही है जिसके लिए उन्होंने पंजीकरण किया था। यदि विषय का प्रश्नपत्र भिन्न है, तो उन्हें तुरंत केंद्र प्रभारी को सूचित करना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर प्रतिबंधित सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा हॉल के अंदर पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, कैमरा या इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • अनुचित साधनों का प्रयोग करने या गलत जानकारी देने वाले छात्रों का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा।
  • तकनीकी समस्याओं या सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपातकाल या किसी अन्य जानकारी के लिए, छात्र केंद्र अधीक्षक या निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed