सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Vicky Kaushal To Angad Bedi Bollywood Celebs React On Virat Kohli Test Retirement

Virat Kohli: ‘खून-पसीना जो तुमने बहाया…’ कोहली के रिटायरमेंट पर अंगद का पोस्ट; विक्की समेत कइयों ने दी बधाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 12 May 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद हर कोई काफी भावुक है और कोहली को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दे रहा है। जानिए बॉलीवुड स्टार्स ने कोहली को किस तरह से बोला थैक्यू।

Vicky Kaushal To Angad Bedi Bollywood Celebs React On Virat Kohli Test Retirement
अंगद बेदी-विराट कोहली और विक्की कौशल - फोटो : इंस्टाग्राम
loader

विस्तार
Follow Us

आज भारतीय क्रिकेट के हर फैंस का मन भारी है और वो उदास है। क्योंकि इंडियन क्रिकेट की शान और विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। विराट टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब कोहली सिर्फ वनडे क्रिकेट में देश के लिए खेलते दिखेंगे। कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर सिर्फ आम क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी दुखी हैं और विराट को टेस्ट क्रिकेट के लिए थैंक्यू बोल रहे हैं।

Trending Videos

विक्की कौशल ने दी बधाई
अभिनेता विक्की कौशल ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें थैंक्यू बोला है। विक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की रिटायरमेंट पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “आपने इसे अपने अंदाज में किया और आपका ये अंदाज अब बहुत याद आएगा। शानदार और प्रोत्साहित करने वाले करियर के लिए बधाई। हमें इतनी अच्छी यादें देने के लिए धन्यवाद।”

विज्ञापन
विज्ञापन


रणवीर ने कोहली को बताया करोड़ों में एक
विराट कोहली की रिटायरमेंट वाली पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें करोड़ों में एक बताया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।




वहीं युजवेंद्र चहल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली आरजे महवश ने भी कोहली की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “हम हमेशा आपके टेस्ट करियर को खुशी के साथ याद करेंगे।”


नेहा धूपिया बोलीं- ‘राजा जिसका दिलों पर राज कभी खत्म नहीं होगा’
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की ‘द किंग रिटायर’ लिखी हुई एक तस्वीर साझा की। इसके साथ नेहा ने लिखा, “यह व्यक्तिगत क्यों लगता है?”



इसके अलावा नेहा ने विराट की पोस्ट पर कमेंट में लिखा, ‘एक राजा जिसका दिलों पर शासन कभी खत्म नहीं होगा।’



साहिबा बाली ने इंग्लैंड सीरीज का किया जिक्र

इसी कड़ी में अभिनेत्री साहिबा बाली ने भी विराट के रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विक्की ने एक चुटीली लेकिन दिल को छू लेने वाली लाइन लिखी, “अब तो इंग्लैंड सीरीज को बैकयार्ड क्रिकेट मान के खेल लो।” उनके कमेंट से पता चलता है कि कोहली का न होना टीम इंडिया के लिए कितना बड़ा झटका है। जिसकी कमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी खलेगी।



यह खबर भी पढ़ें: Virat Kohli: टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अनुष्का के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए विराट, फैंस बोले- कोहली ने रुला दिया

अंगद बेदी ने लिखा भावुक पोस्ट
पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और अभिनेता व विराट कोहली के दोस्त अंगद बेदी ने विराट के रिटायरमेंट पर भावुक प्रतिक्रिया दी। अपने नोट में अंगद ने लिखा, “अच्छा जाओ मेरे भाई। यादें, आंसू, पसीने और तुमने जो खून बहाया है, उसके लिए धन्यवाद। मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते देखना चाहता था। टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते समय मेरा गला रुंध रहा है, लेकिन तुमने अपनी लीगेसी को आगे बढ़ाने के लिए मानक बहुत ऊंचा कर दिया है। तुम्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है। स्वस्थ रहो, मेरे चीकू।”
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ANGAD BISHAN SINGH BEDI (@angadbedi)




यह खबर भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने भी की क्रिकेटर्स से शादी

सुनील शेट्टी ने कोहली को बताया चैंपियन
क्रिकेट के जबरा फैन अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी विराट के संन्यास लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सुनील शेट्टी ने अपनी स्टोरी पर लिखा, “विराट आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। आपने इसे जिया है। आपने इसका सम्मान किया। आपने अपने जुनून को कवच की तरह इस्तेमाल किया। सैल्यूट चैंपियन। लाल गेंद तो अब आराम कर रही है, लेकिन आपकी विरासत…”

अपारशक्ति खुराना ने किया कमेंट
सिंगर-एक्टर और अभिनेता आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी विराट के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मुझे ऐसे युग में पैदा होने की खुशी है, जहां हमने इसे इंच-इंच करके देखा है।”  उन्होंने ये प्रतिक्रिया विराट की पोस्ट के कमेंट में की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed