सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Virat Kohli announced for retirement wife anushka sharma support when she went to australia tour

Virat-Anushka: जब ऑस्ट्रेलिया टूर पर अनुष्का को ले गए थे विराट, सपोर्ट के बाद क्रिकेटर ने किया था कमाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Mon, 12 May 2025 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार

Anushka Support Virat Kohli: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रिश्ता काफी मजबूत है। अनुष्का ने हमेशा विराट कोहली का सपोर्ट किया है। उनके सपोर्ट की वजह से वह अच्छा खेल पाए।

Virat Kohli announced for retirement wife anushka sharma support when she went to australia tour
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
loader

विस्तार
Follow Us

भारत के क्रिकेट प्रेमियों को आज बड़ा धक्का लगा है। क्योंकि दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। विराट कोहली का क्रिकेट का सफर काफी अच्छा रहा। इस सफर में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने उनका काफी साथ दिया। कई मौकों पर उन्होंने अपने पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाया। विराट और अनुष्का जब अपने शुरूआती रिश्ते में थे तो विराट कोहली अनुष्का शर्मा को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर ले जाना चाहते थे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Trending Videos

अनुष्का को अपने साथ ले जाना चाहते थे विराट
क्रिकेटर रवी शास्त्री ने फॉक्स क्रिकेट को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब भारतीय टीम 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही थी, उस वक्त विराट अनुष्का को डेट कर रहे थे। रवि ने आगे बताया 'विराट कोहली ने हमसे गुजारिश की कि दौरे पर उनके साथ अनुष्का को जाने की इजाजत दी जाए। उस वक्त बीसीसीआई का नियम था कि क्रिकेटर्स के साथ सिर्फ उनकी पत्नियां जा सकती थीं, गर्लफ्रेंड नहीं।' इसके बाद शास्त्री ने लोगों से बात की और विराट को आश्वासन दिया कि अनुष्का उनके साथ जा सकती हैं।
Nurses Day: हेमा मालिनी से लेकर ऐश्वर्या तक ये अभिनेत्रियां निभा चुकी हैं नर्स का किरदार, संघर्ष भरी है कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन

Virat Kohli announced for retirement wife anushka sharma support when she went to australia tour
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
अनुष्का की वजह से अच्छा खेले
रवि शास्त्री ने बताया कि इस फैसले से बड़ा बदलाव हुआ। जब अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ गईं तो विराट कोहली ने वहां बहुत अच्छा खेल खेला। मेलबर्न टेस्ट में विराट ने 160 रन बनाए। अच्छा खेल खेलने पर अनुष्का ने विराट को फ्लाइंग किस भेजी। विराट कोहली ने अपने खेल के जरिए ये बताने के कोशिश की कि वह अनुष्का के सपोर्ट की वजह से अच्छा खेल पाए।
Aly Goni: 'उर्दू में लिख कर भेजो, समझ नहीं आया अनपढ़ों को', सीजफायर उल्लंघन पर भड़के जम्मू-कश्मीर के अभिनेता

मैदान पर जैसे हैं वैसे नहीं विराट
अनुष्का शर्मा ने एक बार कहा था कि विराट कोहली जैसे मैदन पर हैं वैसे असल जिंदगी में नहीं हैं। अनुष्का ने फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा था कि 'मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की। मैंने अपने सबसे भेरोसेमंद व्यक्ति से शादी की। मैंने ऐसे व्यक्ति से शादी की है, जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं। वह एक अच्छे इंसान हैं। जब हम साथ होते हैं, तो दुनिया का अस्तित्व नहीं रहता है। वह भले ही क्रिकेट के ग्राउंड पर बहुत ही आक्रामक दिखते हों लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत ही शांत हैं।'

Virat Kohli announced for retirement wife anushka sharma support when she went to australia tour
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा - फोटो : इंस्टाग्राम
विराट और अनुष्का का रिश्ता
आपको बता दें साल 2013 में विराट और अनुष्का एक एड शूट के दौरान मिले थे। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। 11 दिसंबर 2017 को दोनों ने शादी कर ली। 11 जनवरी 2021 को दोनों ने एक बच्ची का स्वागत किया। इसका नाम वामिका रखा। 15 फरवरी को दोनों ने एक बेटे आकाय का स्वागत किया।

विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान
12 मई को सोमवार सुबह विराट कोहली ने बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा "टेस्ट क्रिकेट खेलने की मेरी यात्रा को 14 साल हो चुके हैं। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इतनी गहराई तक ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे तराशा और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा। अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो यह फैसला लेना आसान नहीं है। मैंने इसे अपना सब कुछ दिया और इस खेल ने बदले में मुझे उससे कहीं ज्यादा दिया, जितनी मैंने उम्मीद की थी।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed