{"_id":"6821d951b6c637131d0d765c","slug":"film-raid-2-actor-amit-sial-slammed-pakistan-amid-india-pakistan-tension-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amit Sial: 'क्यों चाहिए फवाद खान?' 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच अमित सियाल का बड़ा बयान, बोले- बॉर्डर पर चला जाऊंगा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Amit Sial: 'क्यों चाहिए फवाद खान?' 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच अमित सियाल का बड़ा बयान, बोले- बॉर्डर पर चला जाऊंगा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Mon, 12 May 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Amit Sial Exclusive Interview: अमित सियाल हाल ही में अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ में नजर आए हैं। एक्टर ने अपनी इस फिल्म और भारत-पाकिस्तान संघर्ष की स्थिति को लेकर अमर उजाला से बातचीत की। इस बातचीत में अमित सियाल ने क्या-क्या कहा, जानिए?

अभिनेता अमित सियाल
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
फिल्म ‘रेड 2’ में अमित सियाल ने इनकम टैक्स ऑफिसर बने अजय देवगन के साथी का किरदार निभाया है। इस किरदार की भी इन दिनों काफी चर्चा है। अमर उजाला से हुई बातचीत में अमित सियाल ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर बात की। साथ ही वह पाकिस्तानी कलाकारों को भी खरी-खोटी सुनाते नजर आए। जानिए विस्तार से अमित सियाल ने क्या कहा है?
विज्ञापन
Trending Videos
भारत ने सही फैसला लिया
अमित सियाल खुश हैं कि भारत ने पाकिस्तान में माैजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। वह कहते हैं, ‘पहले मुझे लग रहा था कि इतने देरी क्यों हो रही है? जब मैंने देखा कि किस तरह की तैयारियां की गईं तो लगा कि जो हुआ सही है। आज हमारे लोगों का, सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तानी कलाकारों की जरूरत नहीं
इसी बातचीत में अमित यह भी बताते हैं कि बॉलीवुड में चंद लोग ही हैं जो चाहते हैं कि पाकिस्तानी कलाकार यहां आकर काम करें। अमित सियाल कहते हैं, ‘मैं नाम नहीं लूंगा, आप जानते हैं वो कौन हैं। मैं तो पूछता हूं कि हमारे एक्टर्स में, क्रिकेटर्स में क्या कमी है? हमें क्यों चाहिए फवाद खान (पाकिस्तानी एक्टर)। हमें उनकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।’

अमर उजाला से एक्टर अमित सियाल की खास बातचीत
- फोटो : अमर उजाला
पहलगाम हमले के बाद से काफी दुखी थे अमित
आगे अमित सियाल बॉलीवुड के बारे में बात करते हैं। वह कहते हैं, 'पहली बात तो मैं बॉलीवुड के लोगों के बीच उठता-बैठता नहीं हूं, मेरा फ्रेंड सर्कल अलग है।' इस वक्त अमित सिर्फ अपने दोस्तों से देश की मौजूदा स्थिति पर बात करते हैं, सभी लोग पहलगाम आतंकी हमले के बाद काफी दुखी थे।
आप अभी बोलें तो अभी बॉर्डर पर चला जाऊंगा
सियाल आगे यह भी कहते हैं कि उनके अंदर इस वक्त बहुत गुस्सा है। अगर आज उन्हें बॉर्डर पर लड़ने के लिए बुला लिया जाए तो वह तुरंत चले जाएंगे। सियाल कहते हैं, ‘अभी मैं एक आर्मी मैन के कैरेक्टर में हूं, मेरे अंदर इतना गुस्सा है मैं अभी सीमा पर चला जाऊंगा।’
आगे अमित सियाल बॉलीवुड के बारे में बात करते हैं। वह कहते हैं, 'पहली बात तो मैं बॉलीवुड के लोगों के बीच उठता-बैठता नहीं हूं, मेरा फ्रेंड सर्कल अलग है।' इस वक्त अमित सिर्फ अपने दोस्तों से देश की मौजूदा स्थिति पर बात करते हैं, सभी लोग पहलगाम आतंकी हमले के बाद काफी दुखी थे।
आप अभी बोलें तो अभी बॉर्डर पर चला जाऊंगा
सियाल आगे यह भी कहते हैं कि उनके अंदर इस वक्त बहुत गुस्सा है। अगर आज उन्हें बॉर्डर पर लड़ने के लिए बुला लिया जाए तो वह तुरंत चले जाएंगे। सियाल कहते हैं, ‘अभी मैं एक आर्मी मैन के कैरेक्टर में हूं, मेरे अंदर इतना गुस्सा है मैं अभी सीमा पर चला जाऊंगा।’