{"_id":"690d6af0728ca3ef65079831","slug":"iim-ahmedabad-launches-blended-mba-in-business-analytics-and-ai-designed-for-working-professionals-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IIM Ahmedabad: बिजनेस एनालिटिक्स और एआई में मिश्रित एमबीए कोर्स शुरू, पेशेवरों के लिए अनुकूल पाठ्यक्रम","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
IIM Ahmedabad: बिजनेस एनालिटिक्स और एआई में मिश्रित एमबीए कोर्स शुरू, पेशेवरों के लिए अनुकूल पाठ्यक्रम
एजेंसी
Published by: शाहीन परवीन
Updated Fri, 07 Nov 2025 09:16 AM IST
सार
Artificial Intelligence: भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद ने बिजनेस एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नया मिश्रित एमबीए प्रोग्राम शुरू किया है। यह कोर्स खास तौर पर कार्यरत पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे डेटा आधारित निर्णय लेने और नई तकनीकों में दक्षता हासिल कर सकें।
विज्ञापन
IIM Ahmedabad
- फोटो : iima.ac.in
विज्ञापन
विस्तार
IIM Ahmedabad: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने पेशेवर और उद्यमियों के लिए बिजनेस एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में अपनी तरह का पहला दो वर्षीय मिश्रित एमबीए कार्यक्रम शुरू किया है। यह प्रोग्राम उन पेशेवरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो नेतृत्व, रणनीति और प्रबंधन विशेषज्ञता को उन्नत विश्लेषणात्मक और एआई संचालित क्षमताओं के साथ जोड़ना चाहते हैं।
आईआईएमए के निदेशक भरत भास्कर ने कहा कि अब एनालिटिक्स और एआई सिर्फ सहायक नहीं, बल्कि यह उद्यमों के प्रतिस्पर्धा और नवाचार करने के मूल केंद्र में हैं। इस कोर्स के जरिये संस्थान महत्वाकांक्षी प्रबंधकों और उद्यमियों को एआई सक्षम बिजनेस मॉडल में महारत पाने और बड़े पैमाने पर डिजिटल बदलाव का नेतृत्व करने के लिए तैयार करेगा। मिश्रित रूप में प्रस्तुत यह कार्यक्रम आईआईएम अहमदाबाद में तीन ऑन-कैंपस मॉड्यूल समेत लाइव, डायरेक्ट-टू-डिवाइस लर्निंग को क्यूरेटेड इन-पर्सन टचपॉइंट्स के साथ जोड़ेगा।
यह पाठ्यक्रम दो वर्षों में प्रत्येक तीन-टर्म संरचना का पालन करेगा और एक उन्नत पाठ्यक्रम प्रदान करेगा, जो केस-आधारित चर्चाओं, कैपस्टोन एंगेजमेंट और एक्शन-लर्निंग परियोजनाओं के माध्यम से व्यवसाय प्रबंधन, एनालिटिक्स और एआई को एकीकृत करता है। शिक्षार्थी 20 वैकल्पिक विषयों में प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एआई एथिक्स और जेनरेटिव एआई आदि चुन सकते हैं। यह पाठ्यक्रम पहले वर्ष के बाद पीजी डिप्लोमा प्रदान करने के साथ एक लचीला निकास विकल्प देगा।
Trending Videos
आईआईएमए के निदेशक भरत भास्कर ने कहा कि अब एनालिटिक्स और एआई सिर्फ सहायक नहीं, बल्कि यह उद्यमों के प्रतिस्पर्धा और नवाचार करने के मूल केंद्र में हैं। इस कोर्स के जरिये संस्थान महत्वाकांक्षी प्रबंधकों और उद्यमियों को एआई सक्षम बिजनेस मॉडल में महारत पाने और बड़े पैमाने पर डिजिटल बदलाव का नेतृत्व करने के लिए तैयार करेगा। मिश्रित रूप में प्रस्तुत यह कार्यक्रम आईआईएम अहमदाबाद में तीन ऑन-कैंपस मॉड्यूल समेत लाइव, डायरेक्ट-टू-डिवाइस लर्निंग को क्यूरेटेड इन-पर्सन टचपॉइंट्स के साथ जोड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पाठ्यक्रम दो वर्षों में प्रत्येक तीन-टर्म संरचना का पालन करेगा और एक उन्नत पाठ्यक्रम प्रदान करेगा, जो केस-आधारित चर्चाओं, कैपस्टोन एंगेजमेंट और एक्शन-लर्निंग परियोजनाओं के माध्यम से व्यवसाय प्रबंधन, एनालिटिक्स और एआई को एकीकृत करता है। शिक्षार्थी 20 वैकल्पिक विषयों में प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एआई एथिक्स और जेनरेटिव एआई आदि चुन सकते हैं। यह पाठ्यक्रम पहले वर्ष के बाद पीजी डिप्लोमा प्रदान करने के साथ एक लचीला निकास विकल्प देगा।