IIT JAM Admit Card: आईआईटी जैम का प्रवेश पत्र जारी, जानें डाउनलोड करने का आसान तरीका; 15 फरवरी को परीक्षा
JAM 2026 Admit Card: आईआईटी बॉम्बे ने जैम 2026 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। संबंधित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका स्टेप-बाई-स्टेप नीचे बताया गया है।
विस्तार
IIT JAM 2026 Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2026) का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार आईआईटी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitb.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
IIT JAM 2026 Exam Date: कब होगी आईआईटी जैम परीक्षा 2026?
आईआईटी बॉम्बे 15 फरवरी को दो चरणों में जेएएम 2026 परीक्षा आयोजित करेगा । सुबह का सत्र 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा, जबकि दोपहर का सत्र 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। परीक्षा सात प्रश्न पत्रों के लिए आयोजित की जाएगी, जोकि इस प्रकार हैं:
- अर्थशास्त्र (EN)
- भूविज्ञान (GG)
- जैव प्रौद्योगिकी (BT)
- रसायन विज्ञान (CY)
- गणित (MA)
- गणितीय सांख्यिकी (MS)
- भौतिकी (PH)
जेएएम 2026 के माध्यम से 22 आईआईटी में 89 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कुल 3,000 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। आईआईटी जेएएम 2026 के अंकों का उपयोग एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस रिसर्च, एमएससी-एमटेक ड्यूल डिग्री, संयुक्त एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।
आईआईटी जैम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
जैम 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण इस प्रकार हैं।
- सबसे पहले JOAPS IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी।
- अपना नामांकन आईडी, पंजीकरण आईडी, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
- आपका आईआईटी जैम 2026 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- डाउनलोड पर क्लिक करें और भविष्य में संदर्भ के लिए इसकी कई प्रिंटआउट्स ले लें।