{"_id":"68ef9cd869e4cf38100d5805","slug":"kerala-psc-releases-civil-excise-officer-provisional-list-2025-physical-test-next-stage-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kerala PSC: केरल पीएससी सिविल एक्साइज ऑफिसर का रिजल्ट जारी, सफल उम्मीदवारों की अनंतिम सूची अपलोड","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Kerala PSC: केरल पीएससी सिविल एक्साइज ऑफिसर का रिजल्ट जारी, सफल उम्मीदवारों की अनंतिम सूची अपलोड
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Wed, 15 Oct 2025 06:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Kerala PSC: केरल आबकारी विभाग ने सिविल एक्साइज ऑफिसर (प्रशिक्षु) भर्ती 2025 के लिए अस्थायी रूप से पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण फिजिकल टेस्ट है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

Kerala PSC Result (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Kerala PSC: केरल आबकारी एवं निषेध विभाग (Kerala Excise and Prohibition Department) ने सिविल एक्साइज ऑफिसर (प्रशिक्षु) पद के लिए अस्थायी रूप से पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह भर्ती प्रत्यक्ष चयन (Part I – Direct Recruitment, Category No. 743/2024) के तहत कन्नूर जिले के लिए है। सूची 16 सितंबर 2025 को आयोजित सहनशक्ति परीक्षा (Endurance Test) के परिणामों के आधार पर जारी की गई है।

Trending Videos
63,700 तक मिलेगा वेतन
इस पद के लिए वेतनमान 27,900 से 63,700 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है और इसमें शैक्षणिक योग्यता के साथ शारीरिक क्षमता को भी प्राथमिकता दी गई है। पात्र उम्मीदवारों के पंजीकरण नंबर जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें संख्यात्मक क्रम में व्यवस्थित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, इस क्रम का उम्मीदवारों की रैंकिंग से कोई संबंध नहीं है। सूची में शामिल उम्मीदवारों को अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण Physical Measurement और Physical Efficiency Test की तैयारी करनी होगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से भी सीधा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया की आगे की जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को केरल पीएससी की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करने की सलाह दी गई है।
परिणाम ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों के माध्यम से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:- केरल आबकारी विभाग या केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की वेबसाइट खोलें।
- ‘Latest Announcements’ या ‘Notifications / Shortlists’ सेक्शन में जाएं।
- "Provisional Shortlist for Civil Excise Officer (Trainee) (Part I – Direct Recruitment, Category No. 743/2024)" शीर्षक वाली अधिसूचना पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करके शॉर्टलिस्ट पीडीएफ खोलें, जिसमें पंजीकरण नंबर दिए गए हैं।
- पीडीएफ को अपने डिवाइस में सेव करें।
- पीडीएफ में Ctrl + F (या Mac पर Command + F) दबाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर खोजें।