सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   MPESB MP Police Constable admit card 2025 out at esb.mp.gov.in; Exam on 30 Oct, Check exam pattern

MPESB: एमपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 30 अक्तूबर को, जानें परीक्षा पैटर्न और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 27 Oct 2025 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार

MP Police Constable Admit Card 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए। परीक्षा 30 अक्तूबर को दो शिफ्टों में होगी। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ लेना चाहिए।
 

MPESB MP Police Constable admit card 2025 out at esb.mp.gov.in; Exam on 30 Oct, Check exam pattern
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MP Police Constable 2025 Admit Card: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।


 

MP Police Constable Exam Date: 30 अक्तूबर को होगी परीक्षा

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 30 अक्तूबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।

एडमिट कार्ड में शामिल होंगे ये विवरण

एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, सिग्नेचर, जन्मतिथि समेत जरूरी निर्देश शामिल होंगे। प्रवेश पत्र पर ये विवरण शामिल होंगे:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर / पंजीकरण संख्या
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • जन्म तिथि
  • परीक्षा तिथि और समय
  • रिपोर्टिंग समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • लिंग
  • श्रेणी (सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी, आदि)
  • परीक्षा दिवस निर्देश
  • परीक्षा प्राधिकारी के हस्ताक्षर

उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरते समय चार पसंदीदा शहर चुने थे। MPESB ने इन्हीं विकल्पों और सीट उपलब्धता के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए हैं। इस बार परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित की जाएगी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

MPESB Constable Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे के समय प्रदान किया जायेगा। पेपर में सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान से 40 प्रश्न, बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि से 30 प्रश्न और विज्ञान एवं सरल अंक गणित विषय से 30 सवाल पूछे जायेंगे।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 1 अंक प्रदान किया जायेगा। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है, ऐसे में अभ्यर्थी सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं, होमपेज पर दिए गए "MP Police Constable Admit Card 2025" लिंक पर क्लिक करें, लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, उपलब्ध एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगे गए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed