MWCD Internship 2026: महिलाओं के लिए मंत्रालय में इंटर्नशिप; हर महीने मिलेंगे 20000 रुपये, हॉस्टल भी मिलेगा
MWCD Internship 2026: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से ऑफर की जाने वाली यह इंटर्नशिप दो महीने की है और इसे डब्ल्यूसीडी इंटर्नशिप कहा जाता है। दो महीने की यह इंटर्नशिप अनुभव, 20,000 रुपये मासिक वजीफा, यात्रा प्रतिपूर्ति और दिल्ली में होस्टल सुविधा प्रदान करती है।
विस्तार
Government Internship For Women: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने 2026 के लिए अपनी इंटर्नशिप योजना का ऐलान कर दिया है। यह कार्यक्रम खास तौर पर गैर-टियर-I शहरों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए बनाया गया है, ताकि देश के छोटे और कम विकसित क्षेत्रों से आने वाली महिलाएं भी सरकारी योजनाओं को नजदीक से समझ सकें और नीति-निर्माण की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक एवं योग्य महिलाएं 10 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकती हैं।
इंटर्नशिप क्या है और इसका उद्देश्य?
यह इंटर्नशिप दो महीने की है और इसे डब्ल्यूसीडी इंटर्नशिप कहा जाता है। इस अवधि के दौरान चयनित महिलाओं को मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं, नीतियों और जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों को समझने और उनमें योगदान देने का मौका मिलेगा। कई बार मंत्रालय ऐसे क्षेत्रों में काम करता है जहां जमीनी हकीकत जानना बहुत जरूरी होता है। इसलिए इंटर्न्स को पायलट प्रोजेक्ट्स, या फिर किसी कार्यक्रम पर माइक्रो-स्टडी यानी छोटा शोध कार्य भी दिया जा सकता है। इससे प्रतिभागी सीखती भी हैं और मंत्रालय को उपयोगी जानकारियाँ भी मिलती हैं।
किन महिलाओं के लिए है यह मौका?
यह योजना उन महिलाओं के लिए है जिनकी आयु 21 से 40 वर्ष के बीच है। इसमें छात्राएं, शोधार्थी, शिक्षिकाएं और सामाजिक कार्य में जुड़ी महिलाए शामिल हैं। गौरतलब है कि सिर्फ गैर-टियर-I शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं ही इसके तहत आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छोटे शहरों और गाँवों की प्रतिभाशाली महिलाएं भी ऐसे अवसरों तक पहुंच सकें, जिन्हें आमतौर पर बड़े शहरों की महिलाएं आसानी से पा लेती हैं।
आर्थिक सहायता और रहने की सुविधा
चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा, ताकि वे आर्थिक रूप से बिना तनाव के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें। इसके अलावा उनकी यात्रा का खर्च मंत्रालय द्वारा वापस किया जाएगा और इंटर्नशिप के दौरान दिल्ली में रहने के लिए छात्रावास (होस्टल) की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इससे बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए किसी भी तरह की रहने-संबंधी दिक्कत नहीं होगी।
एक बार चुनी गईं, दोबारा आवेदन नहीं कर पाएंगी
मंत्रालय ने साफ कहा है कि जो महिलाएं फरवरी–मार्च 2026 बैच में चुनी जाएगी, वे भविष्य में इस कार्यक्रम के किसी अन्य बैच के लिए दोबारा आवेदन नहीं कर सकेंगी। इसका उद्देश्य है कि हर साल नई प्रतिभाओं को मौका मिल सके।
आवेदन कैसे करें?
जो भी महिलाएं इस अवसर का लाभ उठाना चाहती हैं, उन्हें अपना आवेदन 10 दिसंबर 2025 से पहले MWCD के आधिकारिक इंटर्नशिप पोर्टल – wcd.intern.nic.in पर ऑनलाइन जमा करना होगा।