सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Nursery Admissions Begin in Private Schools; Forms Available from Today

Delhi School: निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए आज से भरें फॉर्म, इस तारीख को जारी होगी पहली चयन सूची

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 04 Dec 2025 08:33 AM IST
सार

Delhi Private Schools: निजी स्कूलों में नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू होगी। अभिभावक 27 तारीख तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। कई स्कूलों में क्यूआर कोड के जरिए फॉर्म उपलब्ध हैं, जबकि कुछ जगह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए गए हैं।

विज्ञापन
Nursery Admissions Begin in Private Schools; Forms Available from Today
Delhi Nursery Admission - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi Nursery Admissions: राजधानी के लगभग 1753 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नर्सरी, केजी में दाखिले के लिए आवेदन प्रकिया आज (चार दिसंबर) से शुरू होने जा रही है। दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं। यह आवेदन सामान्य श्रेणी (75 फीसदी ओपन सीटों) के लिए ही किया जा सकेगा। स्कूलों में अभिभावकों को फॉर्म भरने के लिए ज्यादा दौड़ भाग नहीं करनी होगी। दरअसल कुछ स्कूलों में ऑफलाइन फॉर्म व कुछ स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। जबकि इस बार कुछ स्कूल क्यूआर कोड से भी फॉर्म भरने की सुविधा दे रहे हैं।  

Trending Videos

 

बीते साल की तरह 75 सामान्य श्रेणी की सीटें 100 अंक वाले फॉर्मूले से ही भरी जाएंगी। जबकि 25 फीसदी सीटें आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग के बच्चों के लिए होंगी। इन स्कूलों के लिए अलग से आवेदन प्रक्रिया चलेगी। अभिभावक फॉर्म जमा करने के आखिरी दिन तक स्कूलों से आवेदन फॉर्म ले सकते है और जमा भी कर सकते है। पहली सूची प्रतीक्षा सूची के साथ 23 जनवरी को जारी होगी। वहीं आवेदन की रेस से पहले कई स्कूलों ने दाखिले संबंधी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। स्कूलों में ऑफलाइन सुबह से ही मिलने शुरू हो जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

मयूर विहार फेस 3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नर्सरी दाखिले की पूरी तैयारी की गई है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सतवीर शर्मा ने अभिभावकों की सुविधा के लिए स्कूल में क्यूआर कोड लगाया गया है, जिसको स्कैन करके अभिभावक अपने मोबाइल से भी नर्सरी दाखिले के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही अभिभावकों के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसमें वह सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। अगर कोई अभिभावक स्कूल देखना चाहेंगे तो स्कूल खत्म होने के बाद वह देख सकेंगे।

 

स्कूलों दाखिले में किसी प्रकार की मनमानी ना करें इसके लिए पहले ही शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कोई भी स्कूल नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया बंद नहीं कर सकते हैं। आवेदन की रेस से पहले कई स्कूलों ने दाखिले संबंधी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।

 

नर्सरी दाखिले की ए, बी, सी, डी

  • दाखिले के लिए फॉर्म मिलने शुरु होंगे 04 दिसंबर
  • फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर
  • आवेदन करने वालों की सूची 09 जनवरी
  • सभी बच्चों की अंकों के साथ सूची 16 जनवरी
  • पहली सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ) 23 जनवरी
  • सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान 24 जनवरी से 3 फरवरी
  • दूसरी सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ) 09 फरवरी
  • सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान 10-16 फरवरी
  • यदि अन्य कोई सूची जारी करनी हो 05 मार्च
  • दाखिला प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि 19 मार्च

गाइडलाइंस के प्रमुख बिंदु

  • स्कूल फॉर्म के लिए केवल 25 रुपये वसूलेंगे।
  • स्कूल का प्रोस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है
  • स्कूल अभिभावकों से कैपिटेशन फीस या डोनेशन नहीं वसूल सकते।
  • नर्सरी(बालवाटिका-प्री स्कूल) के लिए आयु न्यूनतम तीन साल व अधिकतम चार वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष से पांच वर्ष तक व पहली कक्षा के लिए पांच वर्ष से छ: वर्ष तक होना जरूरी है।

आवास पते के रूप में ये दस्तावेज होंगे मान्य

  • अभिभावक के नाम का राशन कॉर्ड
  • बच्चे व अभिभावक के नाम का डोमोसाइल प्रमाणपत्र
  • अभिभावक का वोटर आई-कार्ड
  • बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल व बच्चे के नाम का पासपोर्ट
  • माता या पिता के नाम का आधार कार्ड
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed