RSSB Answer Key: राजस्थान ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, इस दिन तक दर्ज कराएं आपत्ति; जानें फीस
Rajasthan Grade-4 Answer Key: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी पर आपत्तियां 6 से 8 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन दर्ज होंगी। इसके लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नए ऑब्जेक्शन फॉर्मेट का उपयोग करना होगा। जानें पूरा शेड्यूल..
विस्तार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने बुधवार को ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) भर्ती परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। अब उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में गलतियों पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। यह प्रक्रिया 6 दिसंबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी। इस दौरान परीखा में शामिल हुए 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी अपनी शिकायतों को rssb.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी से दर्ज करा सकते हैं।
कब और कैसे दर्ज करें आपत्ति?
आरएसएसबी ने स्पष्ट किया कि आपत्तियों केवल ऑनलाइन आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर लिंक छह दिसंबर सुबह 12 बजे से आठ दिसंबर रात 11:59 बजे तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद कोई भी शिकायत स्वीकार नहीं होगी।
ये भी पढ़े: BSEB: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2026 के लिए मॉडल पेपर जारी, जान लें प्रश्न पैटर्न-मार्किंग स्कीम के नियम
मास्टर प्रश्न पत्र के अनुसार ही करें आपत्ति
उम्मीदवारों को मास्टर प्रश्न पत्र (जो वेबसाइट पर अपलोड है) के आधार पर ही आपत्ति करनी होगी। अलग-अलग सेट्स के प्रश्नों का क्रम भिन्न होता है, इसलिए विकल्पों की जांच सावधानीपूर्वक करें। बिना प्रमाण के आपत्ति अमान्य मानी जाएगी।
फीस और नियम
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक प्रश्न पर 100 रुपये आपत्ति शुल्क ली जाएगी। अभ्यर्थी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर जितने प्रश्न पर आपत्ति करेंगे, उतनी फीस जमा करनी होगी। बिना फीस वाली आपत्तियों रद्द हो जाएंगी। बोर्ड ने यह भी कहा कि यह मौका बार-बार नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़े: JELET: डिप्लोमा वाले छात्रों को झटका! जेईएलईटी में देरी के चलते JU ने बीटेक द्वितीय वर्ष में लेटरल-एंट्री रोकी
रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना
आरएसएसबी चेयरमैन आलोक राज ने बताया कि अगर आपत्तियां कम आईं तो जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। जिसपर एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि, साब 4th grade का रिजल्ट भी समय पर जारी कर देना, सीट बचाने का बहाना नहीं चलेगा, हो सके तो दिसंबर लास्ट या जनवरी के शुरुआत में जारी कर देना।
यूजर के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए चेयरमैन ने लिखा कि सुरेश जी, बिल्कुल सही, मगर क्या हमको इंतजार करना चाहिए 4th क्लास में पदों के बढ़ने का? या रिजल्ट निकाल दें जब भी तैयार हो? यदि प्रश्नों पर ज्यादा ऑब्जेक्शन न आए तो जनवरी के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट निकालने का प्रयास होगा।