School Assembly News Headlines 15 October: छात्रों के लिए देश-विदेश और स्पोर्ट्स के खास अपडेट्स; पढ़ें समाचार
15 Oct School Assembly News Headlines: यहां 15 अक्तूबर के लिए देश, दुनिया, शिक्षा-रोजगार और खेल-संबंधी समाचारों की एक सूची दी गई है। अब असेंबली में ये समाचार सुनाकर पूरे स्कूल को ताजातरीन घटनाओं से अवगत करा सकते हैं।

विस्तार
School Assembly News Headlines 15 October: कई स्कूलों में सुबह असेंबली में न्यूज पेपर के माध्यम से बच्चों को देश-दुनिया की ताजातरीन घटनाओं से अवगत कराया जाता है। सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए यह पहल बहुत प्रशंसनीय है। अगर आप एक छात्र हैं और अपने स्कूल की असेंबली में पढ़ने के लिए समाचारों की सुर्खियां ढूंढ रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं! हमने देश-विदेश में हो रही ताजा घटनाओं से छात्रों को अवगत रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, शिक्षा-रोजगार और खेल-संबंधी समाचारों की एक सूची तैयार की है।

School Assembly National News: नेशनल न्यूज
1. अडानी को संपत्ति बेचने की अनुमति के लिए सहारा कंपनी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सेबी से जवाब मांगा
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड की उस याचिका पर केंद्र, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड, यानी SEBI और अन्य हितधारकों से जवाब मांगा, जिसमें उसने अपनी 88 प्रमुख संपत्तियों को अडानी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की अनुमति मांगी है।
2. उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग 15 लाख राज्य कर्मचारियों के लिए 7,000 रुपये के दिवाली बोनस की घोषणा की
उत्तर प्रदेश सरकार दिवाली से पहले 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस देने के लिए ₹1,022 करोड़ खर्च करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रत्येक कर्मचारी को 30 दिनों के परिलब्धियों के आधार पर ₹6,908 तक का बोनस मिलेगा।
3. इंडिया पोस्ट आज से अमेरिका के लिए फिर शुरू करेगा सभी श्रेणियों की डाक सेवाएं
इंडिया पोस्ट 15 अक्तूबर से अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की डाक सेवाएं फिर से शुरू करेगा। इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी गई है। हाल ही में कुछ कारणों से इन सेवाओं में अस्थायी बाधा आई थी, जिसे अब पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।
4. डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा विशाखापत्तनम में Google AI हब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विशाखापत्तनम में Google AI हब का शुभारंभ प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण में एक शक्तिशाली कदम होगा।
School Assembly International News: अंतर्राष्ट्रीय समाचार
1. नेपाल, बांग्लादेश के बाद अब मेडागास्कर में तख्ता पलट
द्वीपीय देश मेडागास्कर में कई सप्ताह से जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना देश छोड़कर भाग गए हैं, जिसके बाद वहां सेना ने मंगलवार को सत्ता का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है।
2. स्पेसएक्स ने 40 माले की इमारत के बराबर रॉकेट का सफल परीक्षण किया
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने फिर बड़ा कारनामा किया है। सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 11वां टेस्ट सफल रहा। मंगलवार (14 अक्तूबर) को सुबह 5:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से स्टारशिप की सफल लॉन्चिंग की गई। स्टारशिप की हिंद महासागर में लैंडिंग कराई गई। स्टारशिप अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली रॉकेट है।
3. टाइम पत्रिका की कवर फोटो पर ट्रंप ने जताई नाराजगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम पत्रिका की नवीनतम कवर फोटो पर नाराजगी जताई है। ट्रंप ने कहा कि इस तस्वीर में उनके सिर के बाल गायब कर दिए गए हैं। उन्होंने इसे अब तक की सबसे खराब तस्वीर बताया है।
School Assembly Sports News: खेल समाचार
1. विश्व चैंपियन डी गुकेश को विश्व कप में मिली शीर्ष वरीयता
गत विश्व चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश फिडे विश्व कप शतरंज में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन 30 अक्तूबर से गोवा में होगा। गुकेश के बाद अर्जुन एरिगेसी और आर प्रज्ञानंद का नंबर है। यह टूर्नामेंट 27 नवंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के प्रमुख सितारे भाग लेंगे और डेनमार्क के अनीश गिरि को चौथी वरीयता दी गई है।
2. पर्वतारोही भरत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची नौ चोटियों पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बने
आंध्र प्रदेश के कुरनूल के पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट चो ओयू (8,188 मीटर) पर चढ़ाई करने के साथ दुनिया की 14 सबसे ऊंची चोटियों में से नौ पर फतह करने वाले पहले भारतीय बन गए।
3. वर्तमान में रहने की जरूरत, रोहित और कोहली को लेकर बोले गौतम गंभीर
विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वनडे विश्व कप खेलने के इच्छुक हैं, लेकिन भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को इस स्टार जोड़ी के भविष्य को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई और कहा कि वनडे विश्व कप अभी दो साल से ज्यादा दूर है और "वर्तमान में रहना महत्वपूर्ण है"।
School Assembly Bussiness News: बिजनेस समाचार
1. सोने की कीमतों 2850 रुपए की बढ़ोतरी, चांदी में 6,000 रुपये का उछाल
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 2850 रुपये मजबूत होकर पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं। अगर चांदी की बात करें तो इसमें भी 6,000 रुपये के उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को चांदी 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो लगातार पांचवें दिन की बढ़त है।
School Assembly Education & Jobs News: शिक्षा और रोजगार समाचार
1. महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 फरवरी से 18 मार्च तक
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 2026 की कक्षा 10वीं (SSC) और कक्षा 12वीं (HSC) की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 12वीं की लिखित परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 10वीं के छात्रों की लिखित परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी। दोनों कक्षाओं की वार्षिक लिखित परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी।
2. विश्व छात्र दिवस आज, महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़ा है इस दिन का इतिहास
हर साल 15 अक्तूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है। भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर हर साल विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से पहली बार वर्ष 2010 में भारत रत्न से सम्मानित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 79वीं जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई।
आज का विचार
"सपने वो नहीं होते जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।" – डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम