{"_id":"681c3c38fbae8130350c8957","slug":"upsssc-enforcement-constable-2023-admit-card-released-at-upsssc-gov-in-check-here-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Enforcement Constable 2023: यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UP Enforcement Constable 2023: यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 08 May 2025 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार
UPSSSC Enforcement Constable 2023 Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल मेन्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Admit Card (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Freepik

Trending Videos
विस्तार
UPSSSC Enforcement Constable 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रवर्तन कांस्टेबल (Enforcement Constable) मेन्स परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। मुख्य परीक्षा 11 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रवर्तन कांस्टेबल पद के लिए कुल 477 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिसमें श्रेणीवार वितरण इस प्रकार है: सामान्य वर्ग के लिए 225 पद, ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 47 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 99 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 93 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 13 पद आरक्षित हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 7 जुलाई 2023 को हुई थी और अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 निर्धारित थी। शुल्क भुगतान और सुधार की अंतिम तिथि भी इसी महीने में पूरी हो गई थी। आयोग ने पाठ्यक्रम 12 अक्टूबर 2023 को जारी किया था और पात्रता परिणाम 6 फरवरी 2024 को घोषित किए गए थे। मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान की सूचना 22 अप्रैल 2025 को जारी की गई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। मुख्य परीक्षा 11 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवर्तन कांस्टेबल पद के लिए कुल 477 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिसमें श्रेणीवार वितरण इस प्रकार है: सामान्य वर्ग के लिए 225 पद, ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 47 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 99 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 93 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 13 पद आरक्षित हैं।
ऐसे होगा चयन
इस चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ सत्यापन, और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। केवल वे अभ्यर्थी जो सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, उन्हें अंतिम चयन सूची में शामिल किया जाएगा।इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 7 जुलाई 2023 को हुई थी और अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 निर्धारित थी। शुल्क भुगतान और सुधार की अंतिम तिथि भी इसी महीने में पूरी हो गई थी। आयोग ने पाठ्यक्रम 12 अक्टूबर 2023 को जारी किया था और पात्रता परिणाम 6 फरवरी 2024 को घोषित किए गए थे। मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान की सूचना 22 अप्रैल 2025 को जारी की गई थी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर मौजूद "प्रवर्तन कांस्टेबल मेन्स एडमिट कार्ड 2023" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन विवरण (पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि आदि) दर्ज करें और सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
- भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल ले लें।