{"_id":"6923f66eed52a5ec0209a77d","slug":"aadesh-shrivastava-son-anivesh-rammed-range-rover-in-to-chowk-named-after-his-late-father-in-a-road-accident-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आदेश श्रीवास्तव के नाम पर बने चौक से टकराई दिवंगत कंपोजर के छोटे बेटे की रेंज रोवर? मूर्ति हुई क्षतिग्रस्त","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
आदेश श्रीवास्तव के नाम पर बने चौक से टकराई दिवंगत कंपोजर के छोटे बेटे की रेंज रोवर? मूर्ति हुई क्षतिग्रस्त
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:46 AM IST
सार
Aadesh Shrivastava's Son Anivesh: दिवंगत कंपोजर आदेश श्रीवास्तव के छोटे बेटे अनिवेश की कार आज सुबह मुंबई में एक चौक से टकरा गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वही चौक है, जो दिवंगत कंपोजर के नाम पर बना है। तेज स्पीड रेंज रोवर के टकराने से यह चौक कथित तौर पर क्षतिग्रस्त हो गया है।
विज्ञापन
आदेश श्रीवास्तव के छोटे बेटे अनिवेश सड़क हादसे का शिकार
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
दिवंगत कंपोजर आदेश श्रीवास्तव के छोटे बेटे अनिवेश की कार रविवार सुबह मुंबई के लोखंडवाला में कथित तौर पर एक चौक से टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनिवेश की रेंज रोवर जिस चौक से टकराई, यह वही चौक है, जो अनिवेश के दिवंगत पिता व कंपोजर आदेश श्रीवास्तव के नाम पर बना है।
Trending Videos
आदेश श्रीवास्तव के छोटे बेटे अनिवेश सड़क हादसे का शिकार
- फोटो : सोशल मीडिया
आदेश श्रीवास्तव की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड है कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिवेश की तेज रफ्तार रेंज रोवर एक चौक से टकरागई, इससे वहां लगी एक मूर्ति गिर गई। यह मूर्ति आदेश श्रीवास्तव की है। कुछ साल पहले उनके नाम पर बने चौक में उनकी यह मूर्ति स्थापित की गई थी। जागृत महाराष्ट्र न्यूज के मुताबिक रविवार सुबह लोखंडवाला में हरियाणा नंबर प्लेट वाली एक लाल रेंज रोवर डिवाइडर से टकरा गई। तस्वीरों में डैमेज डिवाइडर और क्रॉसिंग पर पूरी तरह से खराब इंस्टॉलेशन दिख रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कार आदेश की पत्नी विजयता पंडित के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिवेश की तेज रफ्तार रेंज रोवर एक चौक से टकरागई, इससे वहां लगी एक मूर्ति गिर गई। यह मूर्ति आदेश श्रीवास्तव की है। कुछ साल पहले उनके नाम पर बने चौक में उनकी यह मूर्ति स्थापित की गई थी। जागृत महाराष्ट्र न्यूज के मुताबिक रविवार सुबह लोखंडवाला में हरियाणा नंबर प्लेट वाली एक लाल रेंज रोवर डिवाइडर से टकरा गई। तस्वीरों में डैमेज डिवाइडर और क्रॉसिंग पर पूरी तरह से खराब इंस्टॉलेशन दिख रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कार आदेश की पत्नी विजयता पंडित के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिवेश, अवितेश, आदेश श्रीवास्तव, विजयंता
- फोटो : सोशल मीडिया
नाम बदलने की सेरेमनी में शामिल हुआ था परिवार
एक्सीडेंट वाली जगह से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनका छोटा बेटा अनिवेश कार के पास खड़ा दिख रहा है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है या नहीं। एक रैडिट पोस्ट में दावा किया गया कि यह चौक वही है, जिसका नाम कुछ साल पहले आदेश श्रीवास्तव के नाम पर रखा गया था। अनिवेश, विजयता और कंपोजर के बड़े बेटे अवितेश रीनेमिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे।
एक्सीडेंट वाली जगह से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनका छोटा बेटा अनिवेश कार के पास खड़ा दिख रहा है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है या नहीं। एक रैडिट पोस्ट में दावा किया गया कि यह चौक वही है, जिसका नाम कुछ साल पहले आदेश श्रीवास्तव के नाम पर रखा गया था। अनिवेश, विजयता और कंपोजर के बड़े बेटे अवितेश रीनेमिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे।