IFFI में आमिर और नागार्जुन ने लगाई मास्टरक्लास, 'गुस्ताख इश्क' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
IFFI Goa 2025: इन दिनों गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) आयोजित किया जा रहा है, जहां तमाम सितारे पहुंच रहे हैं। जानिए आज गुरुवार को क्या कुछ हुआ खास।
विस्तार
बीते 20 नवंबर से गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का शानदार आयोजन हो रहा है। इसमें आए दिन चर्चित सितारे पहुंच रहे हैं। आज गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और साउथ एक्टर नागार्जुन ने समारोह में मास्टरक्लास लगाई। इसके अलावा आगामी फिल्म 'गुस्ताख इश्क' को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। देखें वीडियो।
आमिर खान ने लगाई मास्टरक्लास
आज गुरुवार के दिन गोवा IFFI 2025 में आमिर खान पहुंचे, जहां उन्होंने मास्टक्लास सेशन लिया। वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेता पिंक कलर का कुर्ता और ब्लू जींस पहने दिख रहे हैं। अंदर जाने से पहले एक्टर ने सभी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
नागार्जुन भी पहुंचे
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी IFFI गोवा में शामिल हुए, जहां उन्होंने मास्टरक्लास सेशन अटेंड किया। सामने आए वीडियो में अभिनेता अंदर जाते हुए और बाहर निकलते हुए स्पॉट किए गए। उनके साथ सेल्फी लेने वाले कई फैंस ने उन्हें घेर लिया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
'गुस्ताख इश्क' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की स्क्रीनिंग हुई, जिसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म को देख कई दर्शक भावुक दिखे। इसके साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि फिल्म का कहानी काफी इमोशनल और शानदार है।
यह खबर भी पढ़ें: पांच साल बीत चुके कब तक जांच होगी? बॉम्बे हाईकोर्ट का पुलिस से सवाल; फिर उठा सुशांत की मैनेजर दिशा का मामला
28 नवंबर को खत्म होगा फेस्टिवल
आपको बता दें कि 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 20 नवंबर को गोवा में शुरू हुआ था। यह शुक्रवार, 28 नवंबर को खत्म होगा।