सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   filmmaker anil sharma on dharmendra death sunny deol bobby deol hema malini

देओल परिवार कर रहा था 90वें जन्मदिन की तैयारी, धर्मेंद्र के अंतिम दिनों पर बोले अनिल शर्मा- ‘वो ठीक हो रहे थे’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 27 Nov 2025 07:04 PM IST
सार

Director Anil Sharma on Dharmendra Death: धर्मेंद्र और देओल परिवार के करीबी रहे फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने हाल ही में धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार के दुख और उनके करियर पर बात की है। 

विज्ञापन
filmmaker anil sharma on dharmendra death sunny deol bobby deol hema malini
धर्मेंद्र - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिंदी सिनेमा के दिग्गज और सभी के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरी इंडस्ट्री और दर्शकों को गहरे शोक में डाल दिया है। 24 नवंबर को उम्र से जुड़ी समस्याओं से लड़ने के बाद जब उनकी मौत की खबर आई, तो उनके साथ दशकों का सफर बिताने वाले निर्देशक अनिल शर्मा भी इसे सुनकर टूट गए। निर्देशक ने न सिर्फ अपनी अंतिम मुलाकात साझा की, बल्कि धर्मेंद्र की सादगी, संवेदनशीलता और स्टारडम के पीछे छिपे अच्छे इंसान को याद कर भावुक हो उठे।
Trending Videos


‘वो ठीक हो रहे थे… हमने तो जन्मदिन की तैयारी भी शुरू कर दी थी’
अनिल शर्मा ने विक्की लालवानी के साथ बातचीत करते हुए बताया- उन्हें सबसे ज्यादा यही झटका लगा कि जिस धरम जी को उन्होंने कुछ दिन पहले मुस्कुराते और प्रतिक्रिया देते देखा था, वही अचानक साथ छोड़ गए। उनका कहना है- घर जाकर देखा कि धर्मेंद्र आंखें खोल रहे थे, हाथ हिला रहे थे और डॉक्टरों के अनुसार वो उम्मीद से बेहतर रिस्पॉन्ड कर रहे थे। परिवार को पूरा भरोसा था कि 8 दिसंबर को वो 90वां जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे, तैयारियां भी शुरू हो गई थीं। लेकिन उम्र अपना असर दिखा देती है और वही हुआ। सुबह 9:30 बजे करीब स्थिति बिगड़ी और 10 बजे के आसपास परिवार को यह दुखद खबर मिली। अनिल शर्मा ने बताया कि सनी देओल ने उनको कॉल किया और रोते हुए बोले- 'पापा चले गए...'
विज्ञापन
विज्ञापन


‘पूरी दुनिया रो रही है, परिवार भी टूट चुके हैं’
अनिल शर्मा ने साफ कहा कि इस समय देओल परिवार पूरी तरह बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा- 'दुनिया की आंखों में आंसू हैं, हमारी आंखों में भी हैं और देओल परिवार की हालत तो स्वाभाविक रूप से उससे भी ज्यादा दर्दनाक है।'

यह खबर भी पढ़ें: IFFI में आमिर और नागार्जुन ने लगाई मास्टरक्लास, 'गुस्ताख इश्क' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

‘यह सिर्फ प्रेयर मीट नहीं, धरम जी की जिंदगी का उत्सव है’
निर्देशक ने बताया कि मुंबई में रखी गई श्रद्धांजलि सभा को वह ‘प्रेयर मीट’ नहीं बल्कि एक ‘सेलेब्रेशन’ मानते हैं। उनका कहना है- 'धरम जी के नाम पर राज्य सम्मान छोटा है। दुनिया भर से कॉल आ रहे हैं- ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा…हर जगह लोग उन्हें सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्हें किसी शोर-शराबे वाले अंतिम संस्कार की जरूरत नहीं थी। यह उनका वर्ल्ड ऑनर है।' उन्होंने उन फैन्स को भी समझाया जो अंतिम दर्शन न मिलने से निराश थे- 'उनके लिए धरम जी की यादें ही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि हैं।'

‘पहली मुलाकात से लेकर आखिरी मुस्कान तक… वो दिल के बादशाह थे’
धर्मेंद्र से जुड़ी पुरानी यादों को साझा करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने पहली बार अभिनेता को ‘द बर्निंग ट्रेन’ के सेट पर देखा था। तब वो बच्चे थे, लेकिन धरम जी की मुस्कान, स्नेह और सिर पर प्यार भरा हाथ हमेशा दिल में दर्ज रह गया। फिल्में चुनने में उनकी समझ का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि ‘हुकूमत’ जैसी फिल्म के लिए उन्होंने पांच मिनट में ही हां कह दी थी। अनिल कहते हैं- 'आज के एक्टर्स तो घंटों बैठकर फैसला नहीं ले पाते, जबकि धरम जी सिर्फ दर्शक की नजर से चीजें देखते थे।'

‘अपने 2’ पर बातें थमीं… पर श्रद्धांजलि जरूर बनेगी
‘अपने 2’ को लेकर चल रही अफवाहों पर उन्होंने कहा- फिल्म बंद हुई है, यह सच नहीं है, लेकिन इस वक्त परिवार और टीम किसी भी चर्चा के मूड में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि- 'धरम जी के लिए ‘अपने 2’ एक खूबसूरत श्रद्धांजलि बन सकती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed