Sitaare Zameen Par: फैंस का इंतजार खत्म, आ रहा आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर; जानें कब और कहां होगा रिलीज
Sitaare Zameen Par Trailer: दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा, क्योंकि आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने बड़ी जानकारी साझा की है।


विस्तार
आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी एक अहम जानकारी साझा की है। जिसके बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं।
यहां रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
फैंस लंबे वक्त से ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने प्रशंसकों को खुश करने के लिए फिल्म के ट्रेलर को लेकर घोषणा कर दी है। आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी गई है कि फिल्म का ट्रेलर आज रात को जारी किया जाएगा। मेकर्स ने बताया कि ट्रेलर आज रात यानी 13 मई को जी नेटवर्क चैनल्स पर शाम 7:50-8:10 बजे और आमिर खान प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल पर रात 8:20 बजे रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)
यह खबर भी पढ़ें: Chakda Xpress: कहां अटकी है अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’? जानिए झूलन गोस्वामी ने फिल्म को लेकर क्या कहा
जारी हो चुका है फिल्म का पहला पोस्टर
इससे पहले 5 मई को ‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर जारी किया गया था। पोस्टर में आमिर खान की शानदार तस्वीर के साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई थी। पोस्टर पर लिखा है 'सितारे जमीन पर'... सबका अपना अपना नॉर्मल।
यह खबर भी पढ़ें: Ibrahim Ali Khan: 24 साल की उम्र में ‘पिता’ बने इब्राहिम अली खान! पटौदी परिवार में हुई नए सदस्य की एंट्री
20 जून को रिलीज होगी फिल्म
‘सितारे जमीन पर’ 2007 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज होनी है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म के पहले पोस्टर वो नहीं दिखी थीं।