{"_id":"6810bb50b762970afe080ce9","slug":"actor-manoj-bajpayee-condemns-on-death-of-rohit-basfore-and-says-gone-to-soon-2025-04-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Manoj Bajpayee: अभिनेता रोहित बासफोर की रहस्यमयी मौत पर मनोज बाजपेयी ने जताया दुख, बोले- ‘बहुत जल्दी चले गए…’","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Manoj Bajpayee: अभिनेता रोहित बासफोर की रहस्यमयी मौत पर मनोज बाजपेयी ने जताया दुख, बोले- ‘बहुत जल्दी चले गए…’
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Tue, 29 Apr 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Manoj Bajpayee: हाल ही में 'फैमिली मैन 3' के अभिनेता रोहित बासफोर के रहस्यमयी मौत ने सबको हैरान कर दिया। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने बासफोर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

मनोज बाजपेयी
- फोटो : इंस्टाग्राम@bajpayee.manoj

Trending Videos
विस्तार
रविवार की शाम चर्चित वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ के एक्टर रोहित बासफोर असम के गरभंगा जंगल में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे। इस घटना को सुन सभी स्तब्ध रह गए। अब इस पर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर अपने को-एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
विज्ञापन
Trending Videos
मनोज बाजपेयी ने जताया शोक
रोहित बारफोर के निधन पर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'भगवान रोहित बासफोर की आपकी आत्मा को शांति दे। बहुत जल्दी चले गए, परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।' आपको बताते चलें कि मनोज बाजपेयी फैमिली मैन सीरीज के मुख्य अभिनेता हैं। इसी सीरीज के तीसरे भाग में रोहित बासफोर ने भी सहायक भूमिका निभाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
May God bless your soul with peace Rohit Basfore!! Gone too soon! Our condolences to the family!! ॐ शांति !!!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 29, 2025
यह खबर भी पढ़ें: http://Rohit Basfore Death: फैमिली मैन 3 के अभिनेता रोहित बासफोर की रहस्यमयी हालत में मौत, परिवार ने लगाया ये आरोप
कैसे हुई रोहित बासफोर की मौत?
असम के रहने वाले अभिनेता रोहित बासफोर रविवार दोपहर दोस्तों के साथ घूमने निकले, लेकिन बहुत देर तक उनके ना आने पर परिवार वाले ने शिकायत दर्ज कराई। फिर असम के गरभंगा जंगल में रविवार शाम अभिनेता को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे, लेकिन इस सैर ने उनकी जिंदगी छीन ली। परिवार ने इसे हादसा नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है। पुलिस अब इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
यह खबर भी पढ़ें: Kesari Veer: स्टेज पर सबके सामने रो पड़ा यह एक्टर, सुनील शेट्टी ने संभाला; चार साल बाद कर रहा कमबैक
मनोज बाजपेयी का वर्कफ्रंट
अगर मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वह अपनी आगामी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में व्यस्त हैं, जो इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद हैं। 'द फैमिली मैन' के पिछले दो सीजन शानदर रहे थे, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और समर्थन मिला था। अब इसके तीसरे सीजन का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।