{"_id":"68c41699da61ab80050e7f55","slug":"actress-hansika-motwani-court-case-trial-nancy-james-allegations-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी पर एक्स भाभी ने लगाए क्रूरता के आरोप, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी पर एक्स भाभी ने लगाए क्रूरता के आरोप, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 12 Sep 2025 06:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Hansika Motwani To Face Trial: अभिनेत्री हंसिका मोटवानी इन दिनों कानूनी पछड़े में फंसी हुई हैं। उनकी एक्स भाभी ने एक्ट्रेस पर क्रूरता का आरोप लगाया है।

हंसिका मोटवानी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी इन दिनों गंभीर कानूनी मुश्किलों में फंस गई हैं। हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें हंसिका और उनकी मां ज्योतिका मोटवानी ने खुद पर दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की थी। अब यह केस ट्रायल के चरण में पहुंच गया है, जिससे अभिनेत्री और उनके परिवार की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद हंसिका की पूर्व भाभी नैन्सी जेम्स से जुड़ा है, जिन्होंने हंसिका और उनकी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नैन्सी की शादी हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी से मार्च 2021 में हुई थी। नैन्सी का आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें ससुराल पक्ष से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। शिकायत के मुताबिक, उनसे लगातार महंगे तोहफों और पैसों की मांग की जाती थी।
लगाए गए कानूनी आरोप
नैन्सी ने अपनी शिकायत में कई धाराओं का जिक्र किया है। इनमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 498A (दहेज से जुड़ी क्रूरता) और धारा 352 (जानबूझकर अपमान और धमकी) शामिल हैं। इन धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के कारण अब हंसिका और उनकी मां को अदालत का सामना करना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें: The Bengal Files: निर्माताओं के बैन के दावों के बाद रिलीज होगी 'द बंगाल फाइल्स'! कोलकाता में पहली स्क्रीनिंग
नैन्सी के क्या दावे?
नैन्सी का कहना है कि शादी के तुरंत बाद रिश्तों में कड़वाहट आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मोटवानी परिवार के दबाव में उन्हें अपना फ्लैट तक बेचना पड़ा। लगातार आर्थिक और भावनात्मक तनाव ने उनकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाया और इसी दौरान उन्हें बेल्स पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी हो गई। नैन्सी के मुताबिक, जिस भव्य शादी में उन्होंने नए जीवन की शुरुआत की थी, वह महज एक साल में ही बिखर गई और पति-पत्नी अलग हो गए।
कोर्ट की कार्यवाही
फरवरी 2025 में हंसिका और उनकी मां को सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल चुकी थी, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली। इसके बाद अभिनेत्री ने FIR को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी, लेकिन हाल ही में अदालत ने इसे खारिज कर दिया और साफ कर दिया कि आरोपों की सच्चाई का पता ट्रायल के दौरान ही चलेगा।
हंसिका की निजी जिंदगी भी प्रभावित
सूत्रों का कहना है कि इस कानूनी लड़ाई के बीच हंसिका की व्यक्तिगत जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। खबरों के मुताबिक, बिजनेसमैन सोहेल खतूरिया के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पेशेवर और निजी दोनों मोर्चों पर हंसिका के लिए हालात चुनौतीपूर्ण बन चुके हैं।

Trending Videos
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद हंसिका की पूर्व भाभी नैन्सी जेम्स से जुड़ा है, जिन्होंने हंसिका और उनकी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नैन्सी की शादी हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी से मार्च 2021 में हुई थी। नैन्सी का आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें ससुराल पक्ष से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। शिकायत के मुताबिक, उनसे लगातार महंगे तोहफों और पैसों की मांग की जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगाए गए कानूनी आरोप
नैन्सी ने अपनी शिकायत में कई धाराओं का जिक्र किया है। इनमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 498A (दहेज से जुड़ी क्रूरता) और धारा 352 (जानबूझकर अपमान और धमकी) शामिल हैं। इन धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर के कारण अब हंसिका और उनकी मां को अदालत का सामना करना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें: The Bengal Files: निर्माताओं के बैन के दावों के बाद रिलीज होगी 'द बंगाल फाइल्स'! कोलकाता में पहली स्क्रीनिंग
नैन्सी के क्या दावे?
नैन्सी का कहना है कि शादी के तुरंत बाद रिश्तों में कड़वाहट आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मोटवानी परिवार के दबाव में उन्हें अपना फ्लैट तक बेचना पड़ा। लगातार आर्थिक और भावनात्मक तनाव ने उनकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाया और इसी दौरान उन्हें बेल्स पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी हो गई। नैन्सी के मुताबिक, जिस भव्य शादी में उन्होंने नए जीवन की शुरुआत की थी, वह महज एक साल में ही बिखर गई और पति-पत्नी अलग हो गए।
कोर्ट की कार्यवाही
फरवरी 2025 में हंसिका और उनकी मां को सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल चुकी थी, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिली। इसके बाद अभिनेत्री ने FIR को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी, लेकिन हाल ही में अदालत ने इसे खारिज कर दिया और साफ कर दिया कि आरोपों की सच्चाई का पता ट्रायल के दौरान ही चलेगा।
हंसिका की निजी जिंदगी भी प्रभावित
सूत्रों का कहना है कि इस कानूनी लड़ाई के बीच हंसिका की व्यक्तिगत जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। खबरों के मुताबिक, बिजनेसमैन सोहेल खतूरिया के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में पेशेवर और निजी दोनों मोर्चों पर हंसिका के लिए हालात चुनौतीपूर्ण बन चुके हैं।