Bollywood Actress: अभिनय के अलावा गाना भी गा चुकी है ये अभिनेत्रियां, हेमा मालिनी का नाम भी हैं शामिल
हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियां हेमा मालिनी, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा अभिनय के अलावा गाने भी गा चुकी हैं।
विस्तार
आलिया भट्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट उड़ता पंजाब फिल्म में इक कुड़ी और हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में 'मैं तेनु समझावां', 'हाईवे' फिल्म में 'सूहा साहा' और 'सड़क 2' में 'तुम से ही' गाना गा चुकी हैं। आलिया की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही 'जिगरा' में मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।
Anant-Radhika Haldi: अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में पहुंचे मेहमान, नीता और जान्हवी की ड्रेस ने खींचा ध्यान
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने 'मेरी प्यारी बिंदू' फिल्म में 'माना कि हम यार नहीं' गाना गाया था। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना की जोड़ी देखने को मिली थी। इसके अलावा उन्होंने 'केसरी' फिल्म में 'तेरी मिट्टी' को भी गाया था। परिणीति पिछली बार 'चमकीला' फिल्म में नजर आई थी।
Tauqeer Nasir: 'शाहरुख खान ने 'कभी अलविदा ना कहना' में की मेरी भूमिका की नकल', PAK कलाकार तौकीर नासिर का दावा
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने अंग्रेजी गाना 'इन माय सिटी' और 'टॉक्सिक' गाकर सनसनी मचा दी थी। इसके अलावा उन्होंने 'कान्ट मेक यू लव मी', 'इरेज' और 'मेल्ट डाउन' भी गाया है। 'दिल धड़कने दो' फिल्म के टाइटल ट्रैक में भी उनकी आवाज सुनने को मिली थी।
Pranysqa Mishra: भारतीय मूल की प्रनिस्का मिश्रा ने ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में मचाई धूम, जज बोली- उम्मीद नहीं थी
हेमा मालिनी
ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जानी वाली अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी फिल्म में गाना गा चुकी हैं। दिग्गज अभिनेत्री ने किशोर कुमार के साथ 'पीने वालों को पीने का बहाना' गाना गाया था। यह गाना 'हाथ की सफाई' फिल्म में था।
Salman Khan: सलमान खान के आवास पर फायरिंग केस में एक्शन में मुंबई पुलिस, नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर