गाड़ी पर बैठकर धर्मेंद्र बोले, 'भगवान लंबी सेहत दे'; आखिरी पोस्ट में अभिनेता ने दिया था खास संदेश
Dharmendra Last Post: धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। वह अक्सर यहां अपने बारे में कई अपडेट दिया करते थे। आइए जानते हैं उनकी आखिरी पोस्ट में क्या था?
विस्तार
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। वह अपनी जिंदगी से जुड़ी कई अपडेट यहां शेयर करते रहते थे। कई बार वह अपने फैंस के लिए अच्छे पैगाम भी देते थे। धर्मेंद्र की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 29 अक्तूबर की है, जिसे मैडॉक फिल्म्स ने उन्हें टैगी की थी। इस पोस्ट में फिल्म 'इस्कीस' का ट्रेलर है। इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अभिनय किया है।
धर्मेंद्र ने दो अक्तूबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को दशहरा पर शुभकामनाएं दी थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र एक गाड़ी पर बैठे हैं। कई लोगों ने उन्हें घेरा हुआ है। इस मौके पर उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है 'दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान आपको लंबी सेहत दे, खुशियां दे।' धर्मेंद्र की आखिरी पोस्ट वायरल हो रही है। उनकी इस पोस्ट पर धर्मेंद्र, बॉबी देओल और ईशा देओल ने दिल वाले इमोजी कमेंट किए थे।
अपने छह दशक से ज्यादा के शानदार करियर में, धर्मेंद्र ने शोले, चुपके चुपके, सत्यकाम, फूल और पत्थर जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी। उनके जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें बहुत प्यार और इज्जत दिलाई।
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, गौरी खान, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और कई कलाकार शामिल हुए।