सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Ajith Kumar Starrer Good Bad Ugly Remove From Netflix After Over Ilaiyaraaja Copyright Dispute

Good Bad Ugly: नेटफ्लिक्स से हटी अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’, इलैयाराजा से जुड़े विवाद के बाद उठाया गया कदम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 17 Sep 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार

Good Bad Ugly Remove From Netflix: दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा के कॉपीराइट विवाद के बाद अब अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है।

Ajith Kumar Starrer Good Bad Ugly Remove From Netflix After Over Ilaiyaraaja Copyright Dispute
अजित कुमार और इलैयाराजा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं है। दरअसल, दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा के गानों के बिना अनुमति के इस्तेमाल को लेकर अदालत के आदेश के बाद अब ‘गुड बैड अग्ली’ नेटफ्लिक्स से हटा दी गई है। न्यायमूर्ति एन सेंथिलकुमार ने निर्माताओं को इलैयाराजा के संगीत के साथ फिल्म प्रदर्शित करने से रोक दिया है।

loader
Trending Videos

इलैयाराजा ने मेकर्स से की थी लिखित माफी की मांग
आदिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित 'गुड बैड अग्ली' इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई थी। लेकिन अब कॉपीराइट उल्लंघन की चिंताओं के कारण फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया। इलैयाराजा के गाने 'ओट्टा रुबा थारेन', 'एन जोड़ी मंजा कुरुवी' और 'इलमाई इधो इधो' फिल्म में शामिल थे। लेकिन संगीतकार ने इनके इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कानूनी रूप से विवाद को आगे बढ़ाने से पहले निर्माताओं से 5 करोड़ रुपये और लिखित माफी की मांग भी की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह है पूरा मामला
इलैयाराजा ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया, जिसमें बिना उचित अनुमति या रॉयल्टी समझौते के उनके लोकप्रिय गानों को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था। न्यायमूर्ति एन सेंथिलकुमार के फैसले ने निर्माताओं को इलैयाराजा के गानों के साथ 'गुड बैड अग्ली' प्रदर्शित करने से रोक दिया। अदालत के इस फैसले के कारण नेटफ्लिक्स ने फिल्म को हटा दिया। जिन गानों को लेकर विवाद था उनमें 'ओत्ता रुबा थारेन', 'एन जोड़ी मंजा कुरुवी' और 'इलमाई इधो इधो' शामिल थे। ये तमिल संगीत में क्लासिक माने जाते हैं और इनके बिना अनुमति इस्तेमाल ने भारतीय सिनेमा में कॉपीराइट और क्रिएटिव स्वामित्व को लेकर बहस को फिर से हवा दे दी है।


यह खबर भी पढ़ेंः Ilaiyaraaja Copyright Case: सुप्रीम कोर्ट में इलैयाराजा की याचिका खारिज, 500+ संगीत रचनाओं से जुड़ा है मामला

8 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी फिल्म
अजित कुमार स्टारर 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके लगभग एक महीने बाद 8 मई से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा त्रिशा, अर्जुन दास, प्रसन्ना, प्रभु और सुनील भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed