{"_id":"68ca5921f2be3181fb032c75","slug":"bombay-high-court-dismisses-plea-against-akshay-kumar-jolly-llb-3-case-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jolly LLB 3: 'हमारी फिक्र मत करिए', बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'जॉली एलएलबी 3' के खिलाफ दायर हुई याचिका को किया खारिज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Jolly LLB 3: 'हमारी फिक्र मत करिए', बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'जॉली एलएलबी 3' के खिलाफ दायर हुई याचिका को किया खारिज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Bombay HC dismisses plea against Jolly LLB 3: बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ दायर हुई याचिका पर सुनवाई की। इस याचिका में फिल्म पर जजों का मजाक बनाने का आरोप लगाया था।

जॉली एलएलबी 3
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म में जजों और वकीलों का मजाक उड़ाया जा रहा है, जिससे न्याय व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुंचेगी। याचिकाकर्ता का कहना था कि फिल्म के प्रोमो और डायलॉग्स से ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें कोर्टरूम प्रक्रियाओं को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। उन्होंने अदालत से मांग की थी कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए या इसमें आवश्यक संशोधन किए जाएं।
जजों और वकीलों का मजाक उड़ाने का आरोप
याचिकाकर्ता ‘एसोसिएशन फॉर एडिंग जस्टिस’ की ओर से दायर इस याचिका में दावा किया गया था कि फिल्म के एक गाने ‘भाई वकील है’ के बोल पूरे वकालत पेशे को अपमानित करते हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि फिल्म के कुछ दृश्यों में जजों को ‘मामू’ कहकर संबोधित किया गया है, जो न्यायपालिका की गरिमा के खिलाफ है। याचिकाकर्ता के वकील दीपेश सिरोया ने अदालत में कहा कि ये सिर्फ वकीलों का नहीं, बल्कि जजों का भी मजाक उड़ाने जैसा है। उन्होंने मांग की थी कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए और संबंधित गाने को हटाया जाए।
अदालत ने सुनवाई में क्या कहा?
मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंकल की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान इस याचिका पर गंभीरता से विचार तो किया, लेकिन अदालत ने साफ कहा कि उन्हें इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। बेंच ने मुस्कराते हुए कहा- 'हम शुरुआत से ही मजाक का सामना कर रहे हैं। हमारी चिंता मत कीजिए।' इसके साथ ही अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि फिल्म पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: PM Modi: उन्नी मुकुंदन निभाएंगे पीएम मोदी की बायोपिक में अहम भूमिका, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर फिल्म का एलान
दूसरी अदालत से भी मिली राहत
फिल्म निर्माताओं ने अदालत को बताया कि इसी तरह की याचिका पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी दायर की गई थी, जिसे वहां भी खारिज कर दिया गया। इससे साफ है कि न्यायपालिका को लेकर दिखाए गए सिनेमा पर रोक लगाने का इरादा अदालतों का नहीं है।
फिल्म की रिलीज डेट तय
निर्देशक सुभाष कपूर की इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा में हास्य और व्यंग्य का तड़का लगाते नजर आएंगे। जॉली एलएलबी सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों को दर्शकों से काफी प्यार मिला था और अब तीसरे भाग को लेकर भी भारी उत्साह है। ‘जॉली एलएलबी 3’ को आगामी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब फिल्म की रिलीज का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।

Trending Videos
जजों और वकीलों का मजाक उड़ाने का आरोप
याचिकाकर्ता ‘एसोसिएशन फॉर एडिंग जस्टिस’ की ओर से दायर इस याचिका में दावा किया गया था कि फिल्म के एक गाने ‘भाई वकील है’ के बोल पूरे वकालत पेशे को अपमानित करते हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि फिल्म के कुछ दृश्यों में जजों को ‘मामू’ कहकर संबोधित किया गया है, जो न्यायपालिका की गरिमा के खिलाफ है। याचिकाकर्ता के वकील दीपेश सिरोया ने अदालत में कहा कि ये सिर्फ वकीलों का नहीं, बल्कि जजों का भी मजाक उड़ाने जैसा है। उन्होंने मांग की थी कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए और संबंधित गाने को हटाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत ने सुनवाई में क्या कहा?
मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंकल की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान इस याचिका पर गंभीरता से विचार तो किया, लेकिन अदालत ने साफ कहा कि उन्हें इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। बेंच ने मुस्कराते हुए कहा- 'हम शुरुआत से ही मजाक का सामना कर रहे हैं। हमारी चिंता मत कीजिए।' इसके साथ ही अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि फिल्म पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: PM Modi: उन्नी मुकुंदन निभाएंगे पीएम मोदी की बायोपिक में अहम भूमिका, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर फिल्म का एलान
दूसरी अदालत से भी मिली राहत
फिल्म निर्माताओं ने अदालत को बताया कि इसी तरह की याचिका पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी दायर की गई थी, जिसे वहां भी खारिज कर दिया गया। इससे साफ है कि न्यायपालिका को लेकर दिखाए गए सिनेमा पर रोक लगाने का इरादा अदालतों का नहीं है।
फिल्म की रिलीज डेट तय
निर्देशक सुभाष कपूर की इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा में हास्य और व्यंग्य का तड़का लगाते नजर आएंगे। जॉली एलएलबी सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों को दर्शकों से काफी प्यार मिला था और अब तीसरे भाग को लेकर भी भारी उत्साह है। ‘जॉली एलएलबी 3’ को आगामी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब फिल्म की रिलीज का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।