{"_id":"68ca8bb14b35c66ac407563a","slug":"shahrukh-khan-visited-manager-pooja-dadlaani-residence-for-offering-condolences-her-mother-in-law-demise-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shahrukh Khan: मैनेजर की सास के निधन के बाद सांत्वना देने पहुंचे शाहरुख, घर से बाहर निकलते हुए वीडियो वायरल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Shahrukh Khan: मैनेजर की सास के निधन के बाद सांत्वना देने पहुंचे शाहरुख, घर से बाहर निकलते हुए वीडियो वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 17 Sep 2025 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार
Shahrukh Khan Offers Condolences to Manager: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान बुधवार को अपनी मैनेजर पूजा डडलानी के घर पर पहुंचे। पूजा की सास के निधन के बाद किंग खान ने उन्हें सांत्वना दी।

शाहरुख खान- पूजा
- फोटो : इंस्टाग्राम- @viralbhayani
विज्ञापन
विस्तार
बीते रविवार को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी की सास ज्योति गुरनानी के निधन की सूचना मिली। बुधवार को शाहरुख खान अपनी मैनेजर के घर पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। शाहरुख के पूजा के घर से निकलने का वीडियो पैपराजी पेजिस पर शेयर किया गया है।
-->

पूजा डडलानी के घर पहुंचे शाहरुख खान
मैनेजर पूजा डडलानी की इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान खुद उनके घर पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अभिनेता को पूजा डडलानी के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया।
प्रेयरमीट में पहुंचे थे कई सितारे
इससे पहले मंगलवार को पूजा डडलानी की सास की प्रेयरमीट में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को देखा गया। वह पूजा के दुख में शामिल होने के लिए पहुंचीं। मीरा राजपूत के अलावा कई और सेलेब्स भी इस दुख की घड़ी में पूजा का साथ देने पहुंचे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Arti Singh: 'एक साथ रहने के लिए एक शानदार जगह है', पति दीपक चौहान संग लॉस एंजेल्स की सैर कर रही हैं आरती सिंह
खबर मिलते ही पोलैंड से वापस आईं पूजा
पिछले दिनों पूजा डडलानी शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में उनके साथ व्यस्त थीं। लेकिन सास के निधन की सूचना मिलते ही वह पौलेंड से वापस लौट आईं। पूजा डडलानी ने बतौर मैनेजर साल 2012 में शाहरुख खान का काम संभाला था। वह उनकी फिल्मों और आईपीएल टीम से जुड़ा काम देखती हैं। शाहरुख खान के फैमिली फंक्शन में भी वह नजर आती रहती हैं। शाहरुख खान और उनका परिवार भी पूजा के घर आता-जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूजा डडाली की सालाना कमाई 9 करोड़ रुपये के आसपास है।
बेटे आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट की तैयारियां
जहां एक तरफ शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं, वहीं दूसरी तरफ 17 सितंबर को उनके बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर होने जा रहा है। ये सीरीज 18 सितंबर को रिलीज हो रही है।
स्टार-स्टडेड कास्ट और कैमियो
इस सीरीज में लक्ष्य के साथ-साथ बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, सहेर बंबा, रजत बेदी, राघव जुयाल और कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि शाहरुख खान खुद भी इसमें कैमियो कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दर्शकों को सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दिशा पटानी, सारा अली खान, अनन्या पांडे, सुहाना खान जैसे सितारों की झलक भी देखने को मिलेगी।
मैनेजर पूजा डडलानी की इस मुश्किल घड़ी में शाहरुख खान खुद उनके घर पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अभिनेता को पूजा डडलानी के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया।
प्रेयरमीट में पहुंचे थे कई सितारे
इससे पहले मंगलवार को पूजा डडलानी की सास की प्रेयरमीट में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को देखा गया। वह पूजा के दुख में शामिल होने के लिए पहुंचीं। मीरा राजपूत के अलावा कई और सेलेब्स भी इस दुख की घड़ी में पूजा का साथ देने पहुंचे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Arti Singh: 'एक साथ रहने के लिए एक शानदार जगह है', पति दीपक चौहान संग लॉस एंजेल्स की सैर कर रही हैं आरती सिंह
खबर मिलते ही पोलैंड से वापस आईं पूजा
पिछले दिनों पूजा डडलानी शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में उनके साथ व्यस्त थीं। लेकिन सास के निधन की सूचना मिलते ही वह पौलेंड से वापस लौट आईं। पूजा डडलानी ने बतौर मैनेजर साल 2012 में शाहरुख खान का काम संभाला था। वह उनकी फिल्मों और आईपीएल टीम से जुड़ा काम देखती हैं। शाहरुख खान के फैमिली फंक्शन में भी वह नजर आती रहती हैं। शाहरुख खान और उनका परिवार भी पूजा के घर आता-जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूजा डडाली की सालाना कमाई 9 करोड़ रुपये के आसपास है।
बेटे आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट की तैयारियां
जहां एक तरफ शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं, वहीं दूसरी तरफ 17 सितंबर को उनके बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर होने जा रहा है। ये सीरीज 18 सितंबर को रिलीज हो रही है।
स्टार-स्टडेड कास्ट और कैमियो
इस सीरीज में लक्ष्य के साथ-साथ बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, सहेर बंबा, रजत बेदी, राघव जुयाल और कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि शाहरुख खान खुद भी इसमें कैमियो कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दर्शकों को सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दिशा पटानी, सारा अली खान, अनन्या पांडे, सुहाना खान जैसे सितारों की झलक भी देखने को मिलेगी।