Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का लाइफस्टाइल सच या सिर्फ शो के लिए? 'बिग बॉस 19' से बाहर हुईं नतालिया ने खोले राज
Natalia Janoszek Eviction Interview: 'बिग बॉस 19' से हाल ही में बाहर हुईं कंटेस्टेंट और अभिनेत्री नतालिया ने अमर उजाला से बातचीत की और घर में मौजूद कई कंटेस्टेंट्स की पोल खोल दी।

विस्तार

बिग बॉस का सफर कैसा रहा?
सच कहूं तो ये मेरे जीवन का एक बेहतरीन एडवेंचर रहा। बिग बॉस जैसा शो इंडिया में सबसे बड़ा है और मुझे ये मौका देने के लिए चैनल का दिल से धन्यवाद। सलमान खान सर का भी आभार कि उन्होंने मुझे इस शो का हिस्सा बनाया। सब कुछ मेरे लिए नया था, फिर भी तीन हफ्तों का सफर बहुत मजेदार और स्पेशल रहा।
घर में जाने से पहले आपके मन में क्या था?
जब मैं शो में जा रही थी तब मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि अंदर क्या होगा। बस कुछ क्लिप्स देखी थीं और सुना था कि बहुत ड्रामा होता है। लोगों ने कहा था कि नाम भी बनेगा और साथ ही नफरत भी मिल सकती है। लेकिन मैं बिना किसी डर के गई। मन में था- चलो देखते हैं क्या होता है।
ये खबर भी पढ़ें: Good Bad Ugly: नेटफ्लिक्स से हटी अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’, इलैयाराजा से जुड़े विवाद के बाद उठाया गया कदम
घर के अंदर मुझे कई रोल निभाने पड़े, खासकर क्योंकि मैं हिंदी इतनी फ्लुएंट नहीं बोलती। समझ लेती हूं, पर बोलते वक्त थोड़ा झिझकती थी। बाहर आते वक्त थोड़ा अजीब लगा, क्योंकि मैंने सबके साथ अच्छे रिश्ते बनाए थे। मुझे पता था कि लोग मुझे वोट से बाहर करेंगे, पर ये महसूस करना कि मेरी वजह से नहीं बल्कि वोट की वजह से मैं गई, थोड़ी परेशान करने वाली बात थी। फिर भी मुझे लगता है कि मैंने अपना बेस्ट दिया, यही सबसे जरूरी है।
अगर मौका मिले तो दोबारा जॉइन करेंगी?
देखिए, तीन हफ्ते ही काफी हैं। ये कोई आसान खेल नहीं है, खासकर मेरे जैसे विदेशी के लिए। फिनाले के बारे में जरूर सोचा, पर यहां टिकना ही बड़ी बात है। हां, थोड़ी उदासी भी है क्योंकि अपने परिवार से दूर रहना आसान नहीं था। लेकिन इस दौरान मैंने अच्छे रिश्ते बनाए, खूब मस्ती की, ड्रामा भी देखा और साथ में ग्रो भी किया। सच कहूं तो अगर दोबारा मौका मिला तो मैं जरूर देखना चाहूंगी। कुछ दोस्त अभी बन ही रहे थे, कुछ बातें अधूरी थीं। मन में ये सवाल भी है, अगर मैं रहती तो आगे क्या होता?
आपके हिसाब से कौन सबसे स्मार्ट खेल रहा है?
मुझे लगता है कि मेरा दोस्त गौरव काफी समझदारी से खेल रहा है। ड्रामा में रहता है पर पूरी तरह उसमें उलझता नहीं। सब देखता है, बोलता है पर जरूरत से ज्यादा नहीं। ये बैलेंस रखना ही गेम है।
तान्या मित्तल के बारे में आपका क्या कहना है?
तान्या बहुत स्वीट है और पर्सनली काफी अच्छी है। कई बार तो वो मेरे लिए चीयरलीडर बन जाती थी। लेकिन अब बात ये है कि अंदर जो दिखता है वो असली है या बनावटी, ये तो बाहर आने के बाद ही पता चलेगा। तान्या कई बार अपने बड़े घर, पैसों और लाइफस्टाइल के किस्से सुनाती थी। सुनने में तो सब कुछ काफी ग्लैमरस लगता है, लेकिन मुझे पूरी तरह यकीन नहीं हुआ। कई बार लगता था जैसे वो खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रही हो। कहीं ऐसा तो नहीं कि शो में कैमरे के लिए वो अपनी लाइफ को ज्यादा रंगीन बना कर बता रही हो?
मैं इंतजार कर रही हूं कि जब वो बाहर आए तो देखूं क्या सच में वो वैसी है जैसी खुद को दिखाती है। अगर बुलाकर अपने घर, लाइफस्टाइल और असलियत दिखाएगी तभी तो पता चलेगा कि वो असली है या बस शो का खेल। वरना फिलहाल तो मैं बस उसके बिहेवियर को देख रही हूं और दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है कि असली तान्या कौन है?
आपके करियर पर बिग बॉस का क्या असर पड़ेगा?
सलमान सर के साथ काम करना मेरे लिए बड़ी बात है। मैं उन्हें दूर से देखती थी, उनकी फिल्म ‘सुलतान’ का सेट भी देखा था। वो सीधे, ईमानदार और बेहतरीन होस्ट हैं। उनकी अगली चाल क्या होगी, कोई नहीं जानता - यही शो को रोमांचक बनाता है।
मेरे करियर की बात करें तो मैं चाहती हूं कि बिग बॉस मेरे लिए गेम चेंजर बने। मैं नहीं कह सकती कि मैं काफी थी या नहीं, ये दर्शक और मीडिया तय करें। आगे मेरे पास कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स हैं - ‘मस्ती 4’ में रितेश देशमुख के साथ और 2026 की शुरुआत में एक और फिल्म। साथ ही मैं म्यूजिक प्रोजेक्ट्स और आइटम नंबर पर भी काम कर रही हूं। टीवी शोज में भी दिलचस्पी है, जहां मैं सिर्फ ड्रामा नहीं बल्कि अपनी स्किल्स दिखा सकूं जैसे डांस, स्काइडाइविंग, स्नोबोर्डिंग या एडवेंचर स्पोर्ट्स। ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसा शो तो मेरे लिए परफेक्ट रहेगा।
'बिग बॉस 19' में नॉमिनेशन
बता दें जहां एक तरफ पिछले हफ्ते घर से नतालिया और नगमा बाहर हो गईं, वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। इनमें अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा और बसीर अली।