Neha Dhupia: नेहा धूपिया के लिए पति अंगद से प्यार करने से ज्यादा जरूरी है कुछ और, जानिए क्या
Angad Bedi Vacation: नेहा धूपिया और अंगद बेदी इन दिनों वेकेशन पर विदेश में जमकर मस्ती कर रहे हैं। नेहा ने आज अपने वेकेशन की खास झलक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। साथ ही बताया कि उनके लिए लाइफ में सबसे ज्यादा जरूरी क्या है।

विस्तार

नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अंगद की कई शानदार वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं। कुछ तस्वीरों में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आए, तो कुछ तस्वीरों में दोनों वेकेशन का मजा लेते नजर आए। नेहा ने इन शानदार तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि आपसे प्यार करने से ज्यादा मजेदार चीज आपके साथ सफर करना है।' नेहा की इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स और फैंस ने जमकर कमेंट किए हैं।
एक्टर पुलकित सम्राट ने लिखा, 'सैल्यूट', एक फैन ने लिखा, 'सबसे खूबसूरत जोड़ी', एक और फैन ने लिखा, 'हमेशा पसंदीदा', एक और फैन ने लिखा, 'मुझे भी रोडीज़ में लेलो मैम', एक और फैन ने लिखा, 'धूप में धूपिया', एक और फैन ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत', एक और फैन ने लिखा, 'अद्भुत तस्वीरें हैं', एक और फैन ने लिखा, 'बेहतरीन तस्वीरें।'
नेहा धूपिया के करियर की शुरुआत एक मॉडल और ब्यूटी क्वीन के तौर पर हुई, जब उन्होंने 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता। उन्होंने मिस यूनिवर्स 2002 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2003 में फिल्म 'कयामत: सिटी अंडर थ्रेट' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा। उन्होंन 'क्या कूल हैं हम', 'चुप चुप के' और 'सिंह इज किंग' में काम किया है। इसके अलावा नेहा ने 'रोडिज' जैसे कई टीवी शोज को होस्ट भी किया है।
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor: सोनम कपूर ने बेटे वायु की शेयर की प्यारी तस्वीरें, पति आनंद भी दिखे साथ, सेलेब्स ने किए कमेंट्स
अंगद बेदी एक भारतीय अभिनेता और पूर्व मॉडल हैं, जो 'पिंक', 'डियर जिंदगी', और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'फालतू', 'सूरमा', 'गुंजन सक्सेना', 'घूमर', और 'हाय नन्ना' जैसी फिल्मों में अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।
यह भी पढ़ें: Arti Singh: 'एक साथ रहने के लिए एक शानदार जगह है', पति दीपक चौहान संग लॉस एंजेल्स की सैर कर रही हैं आरती सिंह