Arti Singh: 'एक साथ रहने के लिए एक शानदार जगह है', पति दीपक चौहान संग लॉस एंजेल्स की सैर कर रही हैं आरती सिंह
Los Angeles: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर पति दीपक चौहान के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि आरती अपने वेकेशन पर कितनी मस्ती कर रही हैं।

विस्तार

आरती सिंह ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी और पति दीपक चौहान की कई लाजवाब तस्वीरें शेयर कीं। ये सभी तस्वीरें लॉस एंजेल्स के वेकेशन की हैं। इन तस्वीरों में दोनों लॉस एंजेल्स की सैर करते नजर आ रहे हैं। वहीं किसी तस्वीर में दोनों लॉस एंजेल्स की सड़कों पर तस्वीरें खिंचवाते नजर आए, तो किसी तस्वीर में वह दोनों घूप का मजा लेते दिखााई दिए। इस पोस्ट के साथ आरती सिंह ने कैप्शन में लॉस एंजेल्स के लिए लिखा, 'लॉस एंजेल्स, एक साथ रहने के लिए एक शानदार जगह है।'
आरती और दीपक की जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। फैंस दोनों को बेहद पसंद करते हैं। एक फैन ने लिखा, 'हमेशा साथ रहो', एक और फैन ने लिखा, 'किसी की नजर न लगे आप दोनों को', एक और फैन ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत बहुत सुंदर', एक और फैन ने लिखा, 'मेरी पसंदीदा जोड़ी', एक और फैन ने लिखा, 'कितनी सुन्दर तस्वीर है', एक और फैन ने लिखा, 'बहुत सुंदर, बहुत खुशहाल पारिवारिक पोस्ट।'
आरती सिंह ने टीवी में कई सीरियल्स में अभिनय किया है। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत 2007 में जी टीवी के शो 'मायका' से की थी। उन्होंने कई सफल टीवी सीरियल्स किए जैसे 'परिचय', 'गृहस्थी', 'देवों के देव...महादेव', और 'वारिस' में अभिनय किया है। उन्होंने 2019 में 'बिग बॉस 13' में भाग लिया, जहां वह चौथी रनर-अप बनीं, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी।
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor: सोनम कपूर ने बेटे वायु की शेयर की प्यारी तस्वीरें, पति आनंद भी दिखे साथ, सेलेब्स ने किए कमेंट्स