सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 amaal malik apologises to baseer after prank exposed shehbaz badesha controversy

Bigg Boss 19: घटिया हरकत के बाद अमाल मलिक ने मांगी माफी, ट्रोल करते हुए लोग बोले- डरपोक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 17 Sep 2025 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार

Amaal Mallik Apologies to Baseer: 'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड में अमाल मलिक की एक हरकत दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। अब अमाल उसी मामले पर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

bigg boss 19 amaal malik apologises to baseer after prank exposed shehbaz badesha controversy
अमाल मलिक- बसीर अली - फोटो : इंस्टाग्राम- @jiohotstarreality
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन नए-नए ड्रामे और ट्विस्ट लेकर आ रहा है। इस बार घर में हुआ एक प्रैंक कई कंटेस्टेंट्स की असलियत खोलकर सामने ले आया। मामला शुरू हुआ जब शहबाज बदेशा ने घर का राशन और कुछ कंटेस्टेंट्स के निजी सामान छुपाकर माहौल को मजेदार बनाने की कोशिश की। देखने वालों को ये मजाकिया लगा, लेकिन घरवालों के बीच इस प्रैंक ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया।
loader
Trending Videos


अमाल ने बसीर से मांगी माफी
अब इस पूरे मामले पर अमाल ने बसीर से माफी मांग ली है और उन्हें सच बता दिया है। अमाल ने अगले दिन इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि यह सब उन्होंने सिर्फ कंटेंट के लिए किया था, किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं। लेकिन दर्शकों का कहना है कि अगर वो शुरुआत में ही अपनी गलती मान लेते, तो बात यहीं खत्म हो जाती। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 


शहबाज अकेले फंसे, अमाल ने निभाई चालाकी
बता दें इस प्रैंक में सिर्फ शहबाज ही शामिल नहीं थे। घर के कैप्टन बने अमाल मलिक ने भी इसमें बराबरी से हाथ मिलाया था। लेकिन जब सच सामने आया तो अमाल ने खुद को बचाने के लिए चुप्पी साध ली। सारा आरोप शहबाज पर आ गया और अमाल खुद को ‘मासूम’ साबित करते रहे। यहां तक कि जब सजा देने की बारी आई, तो उन्होंने शहबाज पर ही उंगली उठाई। इस रवैये से साफ हो गया कि अमाल घरवालों के सामने अपनी इमेज अच्छी रखने के लिए साथी को बलि का बकरा बनाने से भी पीछे नहीं हटते।



ये खबर भी पढ़ें: Narendra Modi: कंगना ने तस्वीर शेयर कर दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, अनुपम खेर ने की लंबी उम्र की कामना

सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास
प्रैंक की असलियत सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक भड़क गए। फैंस का कहना है कि अमाल ने डरपोक इंसान की तरह बर्ताव किया। ट्रोल्स ने उन्हें भीगी बिल्ली और बुजदिल कैप्टन कहकर घेरा। कई यूजर्स का कहना था कि जब अभिषेक बजाज ने एक टी-शर्ट डस्टबिन में डाली थी, तब अमाल ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। लेकिन अपनी गलती छुपाने के वक्त उन्होंने चुप्पी साध ली। यही दोहरा रवैया अब उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रहा है।



जीशान कादरी ने दिया साथ
इस पूरे हंगामे में अगर कोई शहबाज के साथ खड़ा दिखा तो वो थे जीशान कादरी। उन्होंने साफ कहा कि प्रैंक दो लोगों ने मिलकर किया था, लेकिन पूरा दोष सिर्फ शहबाज पर डालना गलत है। अगर जीशान उस वक्त आगे नहीं आते, तो शहबाज को घरवालों ने पूरी तरह से घेरकर अकेला कर दिया होता। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed