Bigg Boss 19: घटिया हरकत के बाद अमाल मलिक ने मांगी माफी, ट्रोल करते हुए लोग बोले- डरपोक
Amaal Mallik Apologies to Baseer: 'बिग बॉस 19' के हालिया एपिसोड में अमाल मलिक की एक हरकत दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। अब अमाल उसी मामले पर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

विस्तार

अमाल ने बसीर से मांगी माफी
अब इस पूरे मामले पर अमाल ने बसीर से माफी मांग ली है और उन्हें सच बता दिया है। अमाल ने अगले दिन इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि यह सब उन्होंने सिर्फ कंटेंट के लिए किया था, किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं। लेकिन दर्शकों का कहना है कि अगर वो शुरुआत में ही अपनी गलती मान लेते, तो बात यहीं खत्म हो जाती।
#BiggBoss19 Updates!!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 17, 2025
Amaal confesses to Baseer, “I was in on it with Shehbaaz...we hid your clothes and ration.” He apologizes, and Baseer bursts out laughing, saying, “bade gande log ho yaar tum log...” Amaal clarifies, “It was just for content, I didn’t mean to hurt you,” and…
शहबाज अकेले फंसे, अमाल ने निभाई चालाकी
बता दें इस प्रैंक में सिर्फ शहबाज ही शामिल नहीं थे। घर के कैप्टन बने अमाल मलिक ने भी इसमें बराबरी से हाथ मिलाया था। लेकिन जब सच सामने आया तो अमाल ने खुद को बचाने के लिए चुप्पी साध ली। सारा आरोप शहबाज पर आ गया और अमाल खुद को ‘मासूम’ साबित करते रहे। यहां तक कि जब सजा देने की बारी आई, तो उन्होंने शहबाज पर ही उंगली उठाई। इस रवैये से साफ हो गया कि अमाल घरवालों के सामने अपनी इमेज अच्छी रखने के लिए साथी को बलि का बकरा बनाने से भी पीछे नहीं हटते।
ये खबर भी पढ़ें: Narendra Modi: कंगना ने तस्वीर शेयर कर दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, अनुपम खेर ने की लंबी उम्र की कामना
सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास
प्रैंक की असलियत सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक भड़क गए। फैंस का कहना है कि अमाल ने डरपोक इंसान की तरह बर्ताव किया। ट्रोल्स ने उन्हें भीगी बिल्ली और बुजदिल कैप्टन कहकर घेरा। कई यूजर्स का कहना था कि जब अभिषेक बजाज ने एक टी-शर्ट डस्टबिन में डाली थी, तब अमाल ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। लेकिन अपनी गलती छुपाने के वक्त उन्होंने चुप्पी साध ली। यही दोहरा रवैया अब उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रहा है।
जीशान कादरी ने दिया साथ
इस पूरे हंगामे में अगर कोई शहबाज के साथ खड़ा दिखा तो वो थे जीशान कादरी। उन्होंने साफ कहा कि प्रैंक दो लोगों ने मिलकर किया था, लेकिन पूरा दोष सिर्फ शहबाज पर डालना गलत है। अगर जीशान उस वक्त आगे नहीं आते, तो शहबाज को घरवालों ने पूरी तरह से घेरकर अकेला कर दिया होता।