सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Prahlad Kakkar Reveal Why His Movie With Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Shelved Big B Was Also Part Of It

Aishwarya-Abhishek: ऐश्वर्या-अभिषेक और बिग बी के साथ फिल्म बनाने वाले थे प्रह्लाद कक्कड़, इस वजह से हो गई बंद

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 17 Sep 2025 04:32 PM IST
सार

Aishwarya-Abhishek Movie Shelved: प्रह्लाद कक्कड़ ने अपनी उस फिल्म को लेकर बात की, जिसमें वो ऐश्वर्या और अभिषेक को एक साथ लेने वाले थे। फिर आखिर क्यों ठंडे बस्ते में चली गई ऐश-अभिषेक और बिग बी की ये फिल्म?

विज्ञापन
Prahlad Kakkar Reveal Why His Movie With Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Shelved Big B Was Also Part Of It
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और प्रह्लाद कक्कड़ - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साल 2007 में आई फिल्म ‘गुरु’ में एक साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों एक और फिल्म में नजर आने वाले, लेकिन ये फिल्म बंद हो गई। इस फिल्म को ऐश्वर्या राय के मॉडलिंग के दिनों के गुरु प्रह्लाद कक्कड़ डायरेक्ट करने वाले थे। फिल्म से अमिताभ बच्चन भी नैरेटर के तौर पर जुड़ने वाले थे। अब इस फिल्म के बंद होने और ऐश्वर्या राय के शुरुआती दिनों को लेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने बात की है।

Trending Videos

ऐश-अभिषेक को निर्माता पर था संदेह
प्रह्लाद कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी स्टारकास्ट के चलते सुर्खियों में आई थी, लेकिन शुरू होने से पहले ही फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अब प्रह्लाद कक्कड़ ने इस प्रोजेक्ट के बंद होने का कारण निर्माता गौरांग दोषी को बताया। विक्की लालवानी के साथ बातचीत में प्रह्लाद ने कहा कि गौरांग दोषी एक बदमाश इंसान थे। वह फिल्म बनाने को लेकर कभी गंभीर नहीं थे। ऐश उन्हें पसंद नहीं करती थीं क्योंकि उनकी छवि पत्नी को पीटने वाले की थी और वह इस तरह की बातों को लेकर बहुत स्पष्ट है। अभिषेक बच्चन को भी निर्माता के इरादों पर संदेह था। अभिषेक को किसी तरह एहसास हुआ कि यह आदमी इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर नहीं है। आखिरकार यह मामला इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि उसने इसे आगे नहीं बढ़ाया। इन्हीं सब बातों के चलते फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

अमिताभ की कास्टिंग से फिल्म को लेकर बढ़ गया था उत्साह
फिल्म की कास्टिंग की तारीफ करते हुए प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा कि कास्टिंग बहुत अच्छी थी। अभिषेक और ऐश्वर्या मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले थे। जबकि अमिताभ बच्चन ‘सूत्रधार’ की भूमिका निभाने वाले थे। अमिताभ की फिल्म में एंट्री ने इसे और भी रोचक बना दिया था। लेकिन गौरांग को अचानक देश छोड़ना पड़ा और फिल्म बंद हो गई।


यह खबर भी पढ़ेंः Aishwarya Rai: ‘वो घर की बहू हैं’, ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक पर बोले प्रह्लाद; कहा- ऐश ने हमेशा मर्यादा रखी

प्रह्लाद ने ऐश्वर्या को बताया था अगली मधुबाला
इस दौरान ऐश्वर्या राय के मॉडलिंग के शुरुआती दिनों को याद करते हुए प्रह्लाद कक्कड़ ने उनकी प्रतिभा और क्षमता को याद किया। उन्होंने कहा कि मैंने उनकी मां से कहा था कि वह अगली मधुबाला बनेंगी। वह बहुत अच्छी थीं। एक ही बिल्डिंग में रहने के चलते प्रह्लाद कक्कड़ ऐश्वर्या राय के काफी करीबी भी हैं। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या आज भी वैसी ही हैं, जैसी शुरूआती वक्त में थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed