{"_id":"6800d169c7e3560a7a015c34","slug":"ali-fazal-and-sonali-bendre-will-be-seen-in-unnamed-web-series-based-on-real-story-of-ranga-and-billa-2025-04-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ali Fazal-Sonali Bendre: इस वेब सीरीज में साथ नजर आएंगे सोनाली बेंद्रे और अली फजल, कहानी का प्लॉट है रोमांचक","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ali Fazal-Sonali Bendre: इस वेब सीरीज में साथ नजर आएंगे सोनाली बेंद्रे और अली फजल, कहानी का प्लॉट है रोमांचक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Thu, 17 Apr 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Ali Fazal-Sonali Bendre: हाल ही में एक जानकारी सामने आई हैं है कि 'पाताल लोक' के निर्देशक प्रोसित रॉय एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इसमें अली फजल और सोनाली बिंद्रे एक साथ नजर आएंगे।

अली फजल और सोनाली बेंद्रे
- फोटो : इंस्टाग्राम

Trending Videos
विस्तार
अली फजल और सोनाली बिंद्रे प्रोसित रॉय की आगामी वेब सीरीज मे साथ दिखने वाले हैं। यह सीरीज वास्तिविकत कहानी पर आधारित होगी। आइए जानते हैं कि सीरीज को लेकर क्या है अपडेट।
विज्ञापन
Trending Videos
क्या है सीरीज के लेकर अपडेट?
पाताल लोक के निर्देशक प्रोसित रॉय एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। वेब सीरीज के मेकर्स ने जानकारी दी है कि अली फजल और सोनाली बेंद्रे इस सीरीज में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग दिल्ली में शुरू हो गई है। यह वेब सीरीज वास्तविक जीवन के दो अपराधियों रंगा-बिल्ला पर आधारित होगी। टीम ने यह भी जानकारी दी कि सीरीज में उनकी हत्याओं के बाद की घटना संवेदनशील तरीके से दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सीरीज का मुख्य उद्देश्य है कि रंगा-बिल्ला मामले ने दिल्ली को कितनी गहराई से प्रभावित किया था। हालांकि, आपको बताते चलें कि अभी तक वेब सीरीज के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: No Entry Sequel: ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में हुई इस बॉलीवुड हसीना की एंट्री, वरुण धवन-दिलजीत भी आएंगे नजर
एक नजर प्रोसित रॉय की ओर
निर्देशक प्रोसित रॉय की बात करें तो इससे पहले उन्होंने 'पाताल लोक' का निर्देशन किया था, जिसमें जयदीप अहलावत ने शानदार भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी बतौर सह-निर्देशक और मुख्य निर्देशक की भूमिका अदा की है।
यह खबर भी पढ़ें: Khichadi 3: ‘खिचड़ी’ के अलावा इन कॉमिक टीवी शो का जमनादास मजेठिया ने किया है निर्माण, देखिए लिस्ट
अली फजल और सोनाली बिंद्रे का वर्कफ्रंट
अगर अली फजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अनुराग बसु के निर्देशन में बन रहे रोमांस ड्रामा 'मेट्रो' में नजर आएंगे। वहीं, इस अभिनेता सनी देओल अभिनीत 'लाहौर 1947' में भी नजर आएंगे । इसके अलावा अगर सोनाली बेंद्रे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'बी हैप्पी' फिल्म में देखा गया था, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसमें मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन थे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन