सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   American singer britney spears deletes her instagram account after cryptic post

अमेरिकन गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, क्रिप्टिक पोस्ट करने के बाद लिया ये फैसला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Mon, 03 Nov 2025 10:10 AM IST
सार

Britney Spears: मशहूर अमेरिकन गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। जानिए आखिर क्या है वजह।

विज्ञापन
American singer britney spears deletes her instagram account after cryptic post
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते दिनों गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने सोशल मीडिया पर कई क्रिप्टिक और इमोशनल पोस्ट साझा किया था। अब अचानक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने पर उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है। 

2 नवंबर को डिलीट हुआ अकाउंट
पीपल के अनुसार अमेरिकन गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स का अकाउंट रविवार यानी 2 नवंबर को डिलीट हो गया। प्रशंसकों द्वारा जब उनकी प्रोफाइल देखने की कोशिश की गई, तो उन्हें पता चला कि सिंगर का अकाउंट इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है। हालांकि, आपको बताते चलें कि सिंगर और उनकी टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाने के फैसले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी अभी तक नहीं की है।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने जिम कर्टिस से किया प्यार का इजहार, साझा की रोमांंटिक तस्वीर; बोलीं- माय लव

गायिका ने बच्चों को लेकर किया था पोस्ट
ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पूर्व पति केविन फेडरलाइन की याद में कई चिंताजनक पोस्ट साझा किया था। बीते कुछ दिनों पहले सिंगर ने एक डांस करने वाला वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपने बच्चों जेडन जेम्स और  सीन प्रेस्टन को टैग करते हुए कैप्शन भी लिखा था। हालांकि, इस पोस्ट के कमेंट्स उन्होंने बंद कर दिए थे, जिसने नेटिजंस को हैरान किया। 

इसके अलावा 7 अक्तूबर को गायिका ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके हाथों पर चोट के निशान और हाथों व कलाइयों पर पट्टियां बंधी हुई दिखाई दे रही थीं। कैप्शन में उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त के घर सीढ़ियों से गिर गई थीं। कैप्शन में उन्होंने बताया कि जब वह फेडरलाइन के साथ रहती थीं। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटों को छोड़कर माउई वापस जाना पड़ा।' फिर बताया कि वह अपनी डांसिंग क्लिप क्यों शेयर करती हैं। "यही वह तरीका है जिससे मैं खुद को व्यक्त करती हूx और कला के माध्यम से प्रार्थना करती हूं कि हे ईश्वर, मैं बस एक अच्छी औरत बनना चाहती हूं और बेहतर बनना चाहती हूं और मुझे अद्भुत समर्थन मिल रहा है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed