{"_id":"67cd76a785a87f8d7e039d52","slug":"amir-khan-apeak-about-his-career-choice-and-his-famil-in-the-aamir-khan-cenema-ka-jadugar-festival-2025-03-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aamir Khan: अगर 'ना' नहीं कहता तो अब तक समझौता करता रहता, आमिर ने बताई आप बीती","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Aamir Khan: अगर 'ना' नहीं कहता तो अब तक समझौता करता रहता, आमिर ने बताई आप बीती
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 09 Mar 2025 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Aamir Khan: हाल ही में एक प्रग्राम में आमिर खान ने अपने करियर के बारे में कई बातें की हैं। उन्होंने अपने पिता और मां के बारे में भी बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

आमिर खान
- फोटो : फोटो- अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' फिल्म फेस्टिवल का ऐलान किया गया है। यह फेस्टिवल आमिर खान के भारतीय सिनेमा में दिए गए अनमोल योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जा रहा है। इस मौके पर आमिर खान ने कहा मेरे सबसे बुरे वक्त में भी मेरे पास 'नहीं' कहने की हिम्मत थी। इसलिए मैं अब तक इस तरह से व्यवहार करता हूं। अगर मैंने उस दिन समझौता कर लिया होता तो मेरा पूरा करियर समझौता करते हुए ही बीतता।

Trending Videos
पर्दे के पीछे से आमिर सुनते थे कहानियां
आमिर के मुताबिक 'मुझे जिंदगी के सबसे बुरे वक्त में महेश भट्ट की एक फिल्म मिली। लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद नहीं आई। मैंने हिम्मत करके महेश भट्ट को यह बात बताई। मुझे कहानियां सुनना बहुत पसंद था। जब मैं 5 साल का था तो जब कोई मेरे पिता को कहानियां, कॉन्सेप्ट या स्क्रिप्ट सुनाने आता था, तो मैं पर्दों के पीछे छिप जाता था और कहानियां सुनता था।'
यह खबर भी पढ़ें:
आमिर के मुताबिक 'मुझे जिंदगी के सबसे बुरे वक्त में महेश भट्ट की एक फिल्म मिली। लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद नहीं आई। मैंने हिम्मत करके महेश भट्ट को यह बात बताई। मुझे कहानियां सुनना बहुत पसंद था। जब मैं 5 साल का था तो जब कोई मेरे पिता को कहानियां, कॉन्सेप्ट या स्क्रिप्ट सुनाने आता था, तो मैं पर्दों के पीछे छिप जाता था और कहानियां सुनता था।'
यह खबर भी पढ़ें:
विज्ञापन
विज्ञापन

आमिर खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@aamirkhanproductions
आमिर के पिता कहानियों पर लेते थे मशवरा
आमिर खान ने बताया कि 'मेरे पिता को भी एहसास हो गया था कि मैं पीछे छिप जाता हूं, उन्होंने मुझे सामने बैठाया और कुछ सालों बाद मेरे पिता पूछते थे कि क्या हुआ। कुछ सालों बाद उनकी मां कहती थीं कि फलां दिन कहानी सुनने के लिए फ्री हो जाना। मैंने कभी फिल्मों को एक्टर के तौर पर नहीं सोचा। मैं फिल्मों को इस तरह सुनता था कि वे फिल्म के तौर पर कैसी होंगी।'
यह खबर भी पढ़ें: Aamir-Kiran: आमिर खान की इस खूबी की वजह से 15 साल तक साथ रहीं किरण राव, मां-बाप को हो रही थी चिंता
आमिर खान ने बताया कि 'मेरे पिता को भी एहसास हो गया था कि मैं पीछे छिप जाता हूं, उन्होंने मुझे सामने बैठाया और कुछ सालों बाद मेरे पिता पूछते थे कि क्या हुआ। कुछ सालों बाद उनकी मां कहती थीं कि फलां दिन कहानी सुनने के लिए फ्री हो जाना। मैंने कभी फिल्मों को एक्टर के तौर पर नहीं सोचा। मैं फिल्मों को इस तरह सुनता था कि वे फिल्म के तौर पर कैसी होंगी।'
यह खबर भी पढ़ें: Aamir-Kiran: आमिर खान की इस खूबी की वजह से 15 साल तक साथ रहीं किरण राव, मां-बाप को हो रही थी चिंता
आमिर खान को लेकर मनाया जाएगा जश्न
दरअसल 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' नाम के फेस्टिवल के तहत आमिर खान की सबसे हिट फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसके तहत आमिर खान की यादगार फिल्मों का जश्न मनाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: Subhash Ghai: स्टूडियो में बैठे लोग आपस में पैसा कमा रहे हैं, सुभाष घई ने नए निर्माताओं पर कसा तंज
दरअसल 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' नाम के फेस्टिवल के तहत आमिर खान की सबसे हिट फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसके तहत आमिर खान की यादगार फिल्मों का जश्न मनाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: Subhash Ghai: स्टूडियो में बैठे लोग आपस में पैसा कमा रहे हैं, सुभाष घई ने नए निर्माताओं पर कसा तंज