'सैयारा' फेम अनीत पड्डा ने जानवरों के साथ किया यह काम, तस्वीरें देख यूजर्स ने किए दिल जीतने वाले कमेंट
Aneet Padda Post: अभिनेत्री अनीत पड्डा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
 
                            विस्तार
 
अनीत पड्डा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह कुत्ते और बिल्लियों के साथ नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वह बिल्लियों के पास बैठी हैं। एक वीडियो में वह कुत्ते को गोद में लिए हुए हैं। एक वीडियो में अनीत पड्डा बिल्लियों से प्यार कर रही हैं। एक और तस्वीर में वह पौधा लगाते हुए नजर आ रही हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए अनीत पड्डा ने उस संगठन की तारीफ की जो जानवरों को पाल रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा 'इन आत्माओं के साथ कुछ समय बिताया जो बिना किसी भाषा के प्यार करते हैं। इन प्यारे जानवरों के साथ मुझे समय बिताने और बदले में इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद।'
यह खबर भी पढ़ें: जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म को लेकर दीवाने हुए दर्शक, क्या एक हफ्ते तक नहीं मिलेंगी 'रोई रोई बिनाले' की टिकटें?
अनीत पड्डा की पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है 'आप बहुत दयालु हैं।' एक और यूजर ने लिखा है 'अनीत मैडम आप बहुत खूबसूरत हो।' एक और यूजर ने कहा है 'आप शुरू से अब तक चमक रही हो'।
आपको बता दें कि अनीत पड्डा 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' में अहान पांडे के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 579.23 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से तारीफें मिलीं।
अनीत पड्डा हॉरर कॉमेडी फिल्म 'शक्ति शालिनी' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होने वाली है।