Anupam Kher: नाती निरवैर ने कीं नानू अनुपम से घर वालों की शिकायतें, अभिनेता ने साझा किया प्यारा वीडियो
Anupam Kher With His Grandson: अनुपम खेर अक्सर अपने परिवार के लोगों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज-वीडियोज साझा करते रहते हैं। अब अभिनेता ने अपने नन्हे से नाती के साथ मस्ती करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है।

विस्तार
अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने घर के सदस्यों की फोटोज-वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब अभिनेता ने अपने नाती का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर अपने नाती के साथ नजर आ रहे हैं।

अनुपम ने करवाया नाती निरवैर का परिचय
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अनुपम अपने नन्हे से नाती के साथ बातें कर रहे हैं। इस वीडियो में अनुपम ऐसे बात कर रहे हैं, जैसे उनका नाती उनसे सबकी शिकायतें कर रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने एक लंबे-चौड़े कैप्शन में इस छोटे से बच्चे का परिचय कराया है। कैप्शन में नाती निरवैर का परिचय कराते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘निरवैर से मिलिए। वह मेरी प्यारी भतीजी वृंदा और निपुण का बेटा है। मेरे भाई राजू और रीमा का पोता और दुलारी का परपोता है। मैं उसका बड़ा नानू हूं।
हालांकि, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि जब वह थोड़ा बड़ा हो जाए तो मुझे एके कहे और बेतुकी बातें न करे। निरवैर और मैंने कई विषयों पर लंबी बातचीत की। ज्यादातर शिकायतें थीं। अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में। उसने लगातार गले लगने की भी शिकायत की। वह गाना चाहता था, लेकिन उसे शब्द या भाषा सही से नहीं आ रही थी। आखिरकार वह थक गया। कृपया उसे अपना प्यार और आशीर्वाद भेजें। जय माता दी।’
View this post on Instagram
‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर पर अनुपम के साथ नजर आए थे निरवैर
निरवैर अनुपम खेर की पिछली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर पर नानू अनुपम खेर के साथ नजर आए थे। अनुपम की गोद में बेबी ब्लू और सफेद रंग की प्यारी सी पोशाक में उत्सुकता से इधर-उधर देखते निरवैर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस दौरान उनके साथ उनकी भतीजी भी नजर आई थी।
‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आए अनुपम
अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता विवेक अग्निहोत्री की हालिया रिलीज फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आए हैं। इस फिल्म में उन्होंने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई है। इससे पहले वो ‘हरि हर वीर मल्लु’, ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ में भी नजर आए थे। ‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्देशन भी अनुपम ने ही किया है।