Rise And Fall: फफक कर रो पड़े अरबाज पटेल, सुनाई दर्द दिलों का दास्तां; बोले- ‘मैं बुरा बनने नहीं आया हूं…’
Arbaz Patel Crying Moment: हाल ही में राइज एंड फॉल शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें प्रतियोगी के रूप में मौजूद अरबाज पटेल रोते दिख रहे हैं। साथ ही अपना दुख बयां कर रहे हैं।

विस्तार
राइज एंड फॉल रियलिटी शो इन दिनों दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। दिन-पे-दिन शो में ड्रामा बढ़ता जा रहा है। पिछला हफ्ते शो काफी रोमाचंक रहा था। आज मंगलवार के दिन शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अरबाज पटेल बेहद निराश दिख रहे हैं और फफक कर रो रहे हैं। उन्हें रोता देख सभी प्रतियोगी हैरान हैं। जानिए आखिर किस बात पर फूट पड़े अरबाज।

अरबाज का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
राइज एंड फॉल का नया प्रोमो दर्शकों और शो में मौजूद प्रतियोगियों को चौंका रहा है। इसमें अरबाज पटेल रोते हुए दिख रहे हैं और उनके आंसू रोके नही रुक रहे हैं। उन्हें देख आकृति नेगी कहती हैं कि वो रहे हैं। इसके अलावा धनश्री भी हैरान हो जाती है। अरबाज बार-बार अपने आंसुओं को पोछते दिखते हैं।
‘मरे अंदर घमंड है…’
वीडियो में अरबाज से पूछा जाता है, ‘क्या हुआ?’ इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘यहां पर मैं गेम खेलने आया हूं, बुरा नहीं बनने आया हूं। साथ ही मैं किसी को ये बताने नहीं आया हूं कि मेरे अंदर घमंड है, मैं अपने आपको बहुत बड़ा मानता हूं या समझता हूं ऐसा नहीं है। मैं बहुत जमीन से आया हूं, थोड़ा एटीट्यूड है, जो रखना पड़ता है नहीं तो लोग मुझे तोड़ देंगे। नफरत मत रखो मेरे लिए बस, मैं खेल रहा हूं, उस गेम की तरह ही खेलें। मुझे ये चीजें बहुत खराब लगी है कि लोगों ने कहा कि मेरे अंदर बहुत घमंड है।’
यह खबर भी पढ़ें: Manoj Bajpayee: ‘निर्माताओं को मैं विलेन ही लगता हूं’, इंडस्ट्री में टाइपकास्ट किए जाने पर भड़के मनोज बाजपेयी
ये प्रतियोगी शो में हैं मौजूद
‘राइज एंड फॉल’ शो में अरबाज पटेल के अलावा कीकू शारदा, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, आरुष भोला, बाली, आकृति नेगी, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, आहना कुमरा, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और पवन सिंह जैसे सेलेब्स मौजूद हैं।