Bigg Boss 19: पहले कुनिका के लिए भिड़े शहबाज, अब उन्हें घर से बाहर करने की मांग; बोले- वो हमेशा लड़ती हैं…
Bigg Boss 19 New Promo: बीते दिनों बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा, कुनिका सदानंद के समर्थन में लड़ रहे थे। अब उन्होंने कुनिका को शो से निकालने की मांग की है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

विस्तार
बिग बॉस 19 को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। शो में आए दिन लोगों के चेहरे बदल रहे हैं। जो प्रतियोगी कभी किसी के समर्थन में थे, वो अब विरोध में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें शहबाज बदेशा बिग बॉस से अपील कर रहे हैं कि कुनिका को घर से बाहर कर दिया जाए। आखिर किस बात पर शहबाज ने ऐसा कहा।

कुनिका को निकालने की अपील की
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में दिखता है कि शहबाज बदेशा बिग बॉस से अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कुनिका को प्लीज बाहर कर दें, ये मेरी प्रार्थना है आपसे। वो बिना बोले लोगों से हमेशा लड़ती रहती हैं।’ इतना सुनते ही वहां मौजूद सभी प्रतियोगी हंस पड़ते हैं। इसके आगे शहबाज ने कुनिका को लेकर कहा, ‘वो सिर्फ अलग-अलग तरह के एक्सप्रेशन देती हैं और अमाल को चिढ़ाती हैं।’
जीशान कादरी को भी निकालने की मांग
कुनिका के अलावा शहबाज ने जीशान कादरी को भी बिग बॉस 19 से निकालने की मांग की है। शहबाज कहते हैं, ‘उन्हें मच्छर की तरह फेंक दो और दीवाल पर चिपका दो।’
यह खबर भी पढ़ें: Alia Bhatt: आठ साल की आलिया से मिलीं 33 साल की आलिया, एक्ट्रेस को पसंद आया गूगल जेमिनी का ट्रेंड
कुनिका के लिए भिड़े थे शहबाज बदेशा
बीते दिनों शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज के बीच भिड़त हो गई थी। इसकी वजह ये थी कि शहबाज, कुनिका के समर्थन में उतर आए थे और अभिषेक से लड़ पड़े थे।
बिग बॉस 19 में अब तक क्या हुआ?
बिग बॉस 19 को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। अभी तक शो में कई प्रतियोगियों के बीच कड़वाहट नजर आई। इसके अलावा कुछ ने दिल भी जीता है। शो से नगमा मिराजकर और नतालिय का सफर खत्म हो चुका है।