'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कैसे हुई अरशद वारसी की एंट्री? एक्टर का खुलासा, बोले-'मैंने स्क्रिप्ट तक नहीं पढ़ी थी'
Arshad Warsi On Working In Bads of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अरशद वारसी भी नजर आए। हाल ही में उन्होंने आर्यन के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। साथ ही बताया कि उन्हें यह सीरीज कैसे मिली?
विस्तार
आर्यन खान निर्देशित 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आए हैं। अरशद वारसी ने भी अहम रोल निभाया है। हाल ही में उन्होंने बताया कि आर्यन की सीरीज में काम करने का फैसला उन्होंने क्यों लिया? अरशद वारसी ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट तक नहीं पढ़ी थी।
आर्यन और अरशद के बीच क्या बात हुई?
अभिनेता अरशद वारसी ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, 'आर्यन खान ने मुझे 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' करने के लिए बुलाया था। मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं। वह मुझसे कुछ करवाना चाहता था, बस एक या दो दिन का काम था। मैंने कहा, 'मैं इसके लिए तैयार हूं'। अरशद ने आगे कहा, 'मुझे स्क्रिप्ट सुनने की भी जरूरत नहीं थी'। इस बारे में बात करते हुए अरशद ने आर्यन से कहा था, 'मुझे कुछ सुनने की जरूरत नहीं है, मुझे बस बता दो मुझे करना क्या है'? आर्यन ने कहा, 'सर, एक गैंगस्टर का रोल है, जो हर बार हीरो को बेल दिलवाता है'। मैंने कहा, 'हो गया, मैं यह कर रहा हूं'।
सेट का मजेदार किस्सा सुनाया
अरशद ने सीरीज के सेट की एक मजेदार स्टोरी भी सुनाई। उन्होंने कहा, 'जब मैं शूट के लिए गया, तो मैंने उससे एक बहुत ही आसान सवाल पूछा। मैंने कहा कि, 'जो नाव आ रही है जिसमें 4 हट्टे-कट्टे लोग हैं, वह कहां से आ रही है?' उसने कहा, 'सर यह सोमालिया से आ रही होगी'। जैसे ही मैंने सुना कि यह छोटी सी नाव चार 'कालों' के साथ सोमालिया से आ रही है, मैं समझ गया कि यह डायरेक्टर कैसा है। मैंने कहा, 'डन'।
ये सितारे हैं सीरीज का हिस्सा
उन्होंने आगे कहा, 'तो मैं यह कहना चाहता हूं कि जब आप इसे एक एक्टर के तौर पर देखते हैं, तो वह नाव कहां से आ रही है, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। ये ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनके साथ जब आप कहानी को अच्छी तरह से जान लेते हैं, तो आप दोनों एक ही पेज पर होते हैं'। बता दें कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, बॉबी देओल, मोना सिंह, गौतमी कपूर, राघव जुयाल, अन्या सिंह, सहर बंबा जैसे सितारे हैं। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।