सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   baahubali the epic x review prabhas ss rajamauli anushka shetty fans reactions on social media

Baahubali The Epic X Review: सिनेमाघरों में फिर चला 'बाहुबली' का जादू, फिल्म देख यूजर्स बोले- दिमाग हिला दिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 31 Oct 2025 10:43 AM IST
सार

Baahubali The Epic X Review Out: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली द एपिक' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म को पहले और दूसरे पार्ट को मिलाकर दिखाया जा रहा है। फिल्म देखने आए दर्शकों ने क्या कुछ कहा है, चलिए जानते हैं। 

विज्ञापन
baahubali the epic x review prabhas ss rajamauli anushka shetty fans reactions on social media
बाहुबली द एपिक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो समय के साथ पुरानी नहीं होतीं, बल्कि और भी महान बन जाती हैं। एस एस  राजामौली की बाहुबली ऐसी ही एक फिल्म है और अब एक दशक बाद, इस गाथा ने फिर से पर्दे पर वापसी की है, एक नए रूप में- बाहुबली द एपिक के रूप में। यह 4 घंटे की री-एडिटेड कट है, जिसमें 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' दोनों फिल्मों को एक साथ जोड़ दिया गया है।


फिर से जीवंत हुआ महिष्मति का साम्राज्य
राजामौली ने इस बार सिर्फ फिल्म को फिर से जोड़ा नहीं, बल्कि उसे नया जीवन दिया है। 4 घंटे की इस फिल्म में दर्शक एक बार फिर अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना की कहानी में खो जाते हैं। सिनेमाघरों में जब प्रभास की एंट्री होती है, तो सीटियों की गूंज सुनाई देती है। अनुष्का शेट्टी की शालीनता और शक्ति आज भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती है। फिल्म को देखने के बाद कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
फिल्म देखने आए दर्शकों ने इसकी जमकर तारीफ की है। कई लोगों ने फिल्म देखने के अनुभव को साझा किया। एक यूजर ने लिखा- 'पहला हाफ खत्म हुआ। बाहुबली द एपिक! क्या जबरदस्त अनुभव रहा… दिमाग हिला देने वाला इंटरवल बैंगर। भारतीय सिनेमा में इससे पहले कभी नहीं देखा गया! अब बेसब्री से इंतजार है दूसरे हाफ का। वहीं एक अन्य यूजर ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि फिल्म देखने के बाद कुछ इसी तरह उसके भी रोंगटे खड़े हो गए। 
 

म्यूजिक डायरेक्टर एम. एम. कीरवाणी का बैकग्राउंड स्कोर इस फिल्म की आत्मा है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार लिख रहे हैं कि “उनका संगीत, उनकी आवाज़ और हर बीजीएम फ्रेम-दर-फ्रेम रोमांचक अनुभव देता है।” एक दर्शक ने कहा — “राजामौली का सिनेमा सिर्फ देखा नहीं जाता, उसे जिया जाता है।”
 
 
 
 
 

नई प्रस्तुति में पुराना जादू
नया संस्करण ‘एडिटेड, एलीवेटेड और इमोशनल’ है। दोनों फिल्मों को जोड़ने के बाद इसकी रफ्तार और भावनात्मक प्रभाव पहले से ज्यादा प्रभावशाली लगते हैं। हर सीन, हर फ्रेम को इस तरह से पिरोया गया है कि कहानी और भी मजबूत बन गई है। फिल्म देखने आए दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसके एक-एक सीन की जमकर तारीफ की है। 

यह खबर भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा पर भारतीय मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस का बड़ा आरोप, श्वेता केसवानी बोलीं- अपनों की मदद नहीं करतीं

10 साल बाद भी बरकरार ‘बाहुबली’ का जादू
आज से ठीक 10 साल पहले जब पहली बार 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' वाला सवाल गूंजा था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये कहानी आने वाले दशक तक भी दर्शकों की धड़कनों पर राज करेगी। लेकिन यही राजामौली का जादू है- उनकी कहानी समय को पार कर जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed