Akshara Singh: अक्षरा सिंह का जबरदस्त डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस के उड़े होश; बोले- 'फायर है...'
Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षरा के डांस स्टेप्स फैंस के होश उड़ा रहे हैं।

विस्तार

अक्षरा सिंह ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास बीटीएस वीडियो शोयर किया है। इस वीडियो में अक्षरा ब्लैक शाइनिंग ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अक्षरा किरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय के डांस स्टेप्स फॉलो करती दिखाई दे रही हैं। डांस रिहर्सल के आखिर में अक्षरा का क्यूट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, जब उन्होंने कोरियोग्राफर की ओर इशारा करते हुए अपना डांस स्टेप खत्म किया।
इस शानदार डांस वीडियो के साथ अक्षरा ने कैप्शन में लिखा, 'रिहर्सल मोड BTS सुपर टेलेंटेड एमके गुप्ता जॉय।' अक्षरा के इस डांस वीडियों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'सुपर शेरनी', एक और फैन ने लिखा, 'बहुत अच्छा गाना है अक्षरा जी', एक और फैन ने लिखा, 'सुपरहिट है गाना', एक और फैन ने लिखा, 'शानदार', एक और फैन ने लिखा, 'मुझे आपका गाना बहुत अच्छा लगता है', एक और फैन ने लिखा, 'फायर मैडम।'
अक्षरा सिंह को एक्शन ड्रामा फिल्म 'तबादला', राजनीतिक ड्रामा फिल्म 'सरकार राज' और एक्शन रोमांस फिल्म 'सत्या' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। हाल ही में अक्षरा भोजपुरी फिल्म 'रुद्र-शक्ति' में नजर आईं। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में नजर आए। यह फिल्म भक्ति, प्रेम और एक्शन से भरपूर है। इसकी कहानी महादेव के प्रति भक्ति भाव के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई।
यह भी पढ़ें: Ravi Kishan: रवि किशन ने सुनाया मजेदार किस्सा, किया सलमान खान की फिल्म को याद, वीडियो हुआ वायरल