सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bhojpuri ›   Khesari Lal Yadav clarified On His controversial Anti Ram Mandir Statement after bihar vidhan sabha election

खेसारी लाल ने राम मंदिर विरोधी बयान पर दी सफाई, पवन सिंह पर साधा निशान; कहा- 'दुनिया को बेवकूफ बनाना बंद करिए'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 05 Dec 2025 05:16 PM IST
सार

Khesari Lal Yadav Video: खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से किस्मत आजमाई थी। वे आरजेडी के उम्मीदवार थे, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनाव के दौरान खेसारी अपने राम मंदिर विरोधी एक विवादित बयान को लेकर खूब चर्चा में रहे। इस पर हुई आलोचनाओं के बाद एक्टर ने सफाई दी है।

विज्ञापन
Khesari Lal Yadav clarified On His controversial Anti Ram Mandir Statement after bihar vidhan sabha election
खेसारी लाल यादव - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को बिहार विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी लाल यादव राम मंदिर को लेकर की गई अपनी कथित विवादित टिप्पणी के कारण भी खूब चर्चा में रहे। इस बयान पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इसके अलावा पवन सिंह और वे भी चुनावी सीजन में आमने-सामने रहे। अब एक बार फिर वे पवन सिंह पर निशाना साधते दिखे हैं। इसके अलावा एक्टर ने अपनी मंदिर विरोधी टिप्पणी पर भी सफाई दी है।

Trending Videos

नए रिलीज गानों पर दिया अपडेट
खेसारी लाल यादव ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे कह रहे हैं, 'जब से चुनाव हुए हैं, तब से तबीयत इतनी खराब है कि क्या बताएं। बुखार और खांसी छोड़ नहीं रहे। इसके चलते किसी से बात नहीं हो पाई'। इसके अलावा खेसारी ने अपने नए रिलीज हुए गानों पर अपडेट शेयर किया। खेसारी ने छपरा के लोगों का आभार जताया और कहा, 'छपरा के लोगन से कौनो शिकायत नाहीं।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)


विज्ञापन
विज्ञापन

कहा- 'जो एक पत्नी के साथ रहे वह राम भक्त नहीं'?
खेसारी ने आगे कहा, 'चुनाव के दौरान मेरे लिए बहुत सारी बातें कही गईं। कहा गया कि मैं राम को विरोधी हूं। मेरी जिस बात पर हंगामा हुआ वह बात 2018 की है। सोचिए, 2018 के बाद यह बात 2019 के चुनाव में नहीं कही गई, 2024 में नहीं कही गई और दूसरे पार्टी से चुनाव लड़े तो सनातन विरोधी हो गए। हम अपने भाई से पूछा चाहते हैं, जिसकी नजर में हम इतने बड़े सनातन विरोधी बने कि इतना बताइए कि आप राम के बारे में क्या जानते हैं। मतलब जो एक पत्नी के साथ रहे, वह राम के भक्त नहीं है? वह राम की विचारधारा का नहीं है, सनातनी नहीं है? और जो दो-दो तीन-तीन शादी किया है, वह भगवान राम के हैं'। 

खेसारी ने पवन सिंह पर की तीखी टिप्पणी
खेसारी ने आगे कहा, 'कभी-कभी पार्टी पर तरस आता है कि इतने 'चरित्रहीन' लोगों को इतना बड़ा तख्ता दे देता है। पार्टी बुरी नहीं है, कुछ लोग बुरे होते हैं। मैंने मंदिर का विरोध नहीं किया। मेरे कहना का मतलब ये है कि मंदिर और सनातन अपनी जगह पर हैं, लेकिन शिक्षा और रोजगार भी अपनी जगह पर हैं। शिक्षा अपनी जगह है। कितने आईआईटी बने हैं? इसके अलावा खेसारी लाल ने पवन सिंह पर भी अप्रत्यक्ष रूप से कई तीखे बयान दागे हैं। उन्होंने कहा, 'कौन कितना चरित्रवान है, हमें पता है। मैंने कहा था कि पागल घोषित कर दूंगा और आपकी बातों से वह समझ में आ रहा है। हम जिस पत्नी से शादी करके आए हैं, उसके साथ रहते हैं। आप भी सम्मान दिखाइए। दुनिया को बेवकूफ बनाना बंद करिए'।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed