सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bhojpuri ›   Khesari Lal Yadav Flirting With female Fan On Stage Video Viral Amid Pawan Singh Anjali Raghav Controversy

Khesari Lal Yadav: पवन सिंह के बाद अब खेसारी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, भरे मंच से लड़की पर की अभद्र टिप्पणी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 31 Aug 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का एक आपत्तिजनक वीडियो विवादों में है, जिसमें वे एक्ट्रेस अंजलि राघव को अश्लील तरीके से टच कर रहे हैं। इस बीच खेसारी लाल का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें खेसारी एक महिला फैन पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। 

Khesari Lal Yadav Flirting With female Fan On Stage Video Viral Amid Pawan Singh Anjali Raghav Controversy
खेसारी लाल यादव - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभिनेत्री अंजलि राघव को अभद्र तरीके से छू रहे हैं। इस पर उनकी आलोचना हो रही है। इस बीच खेसारी लाल यादव का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक महिला प्रशंसक पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। खेसारी का यह पुराना वीडियो है, जो पवन सिंह और अंजलि राघव के कंट्रोवर्सी वीडियो के बीच एक बार फिर वायरल हो रहा है।

loader
Trending Videos

महिला फैन से करते दिखे फ्लर्ट
खेसारी लाल यादव का यह पुराना वीडियो ऐसे वक्त में एक बार फिर सोशल मीडया पर वायरल हो चला है, जब भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का भी एक कुछ-कुछ इसी किस्म के एक वीडियो पर कंट्रोवर्सी हो रही है। खेसारी लाल यादव पुराने वीडियो में मंच पर दो महिला प्रशंसकों के साथ नजर आ रहे हैं। खेसारी एक फैन से कथित तौर पर फ्लर्ट कर रहे हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

युवती को गले लगाकर खेसारी ने की ऐसी टिप्पणी
खेसारी लाल यादव के साथ मंच पर नजर आ रही दोनों युवतियों में से एक के लिए एक्टर पूछते हैं, 'यह बड़ी है कि छोटी'? इस पर एक लड़की ने कहा, 'ये छोटी बहन है'। एक्टर अजीबोगरीब तरीके से युवती को देखकर मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है। हाइट देखो, बाल देखो, बेचारी का चेहरा भी बड़ा है'। युवती एक्टर को थैंक्यू बोलती है। इसके बाद खेसारी लड़की को अपने पास बुलाकर गले लगाते हैं'। इसके बाद कहते हैं, 'जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी। जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं'। 

नेटिजन बोले- 'बहिष्कार करो इनका'
खेसारी के इस वीडियो पर नेटिजन्स का गुस्सा फूट रहा है। यूजर्स उनके बहिष्कार की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये भोजपुरी एक्टर्स आखिर हैं कौन? लोग इन्हें इतना महत्व क्यों देते हैं'? एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इनका बहिष्कार जरूरी है। बेशर्म गायक है'। एक यूजर ने लिखा, 'ये जाहिर हैं। अनपढ़'।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed