Pawan Singh Controversy: पत्नी ज्योति के आरोपों पर पवन सिंह के वकील ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
Pawan Singh Controversy: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। एक तरफ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक्ट्रेस अंजलि राघव को अभद्र तरीके से टच कर रहे हैं। दूसरी तरफ पत्नी ज्योति ने उन पर कई आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पवन सिंह के वकील ने प्रतिक्रिया दी है।

विस्तार
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर खूब किरकिरी हो रही है। इसमें वे एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर पर गलत तरीके से छूते दिख रहे हैं। विवादों और आलोचनाओं के बाद पवन सिंह इस पर माफी मांग चुके हैं। दूसरी तरफ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी पवन सिंह सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उनकी पत्नी अंजलि ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर एक्टर पर आरोप लगाए और कहा कि वे उनसे मिलने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन पवन सिंह न बात कर रहे हैं, न कॉल और मैसेज का जवाब देते हैं।

ज्योति सिंह ने क्यों किया पोस्ट?
ज्योति सिंह ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा नोट शेयर किया। इसमें उन्होंने यहां तक लिखा कि हालातों से तंग आकर उनके मन में आत्मदाह का ख्याल भी आता है। ज्योति सिंह को आखिर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने इसे लेकर भी खुलासा किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह पूछे जाने पर कि उन्होंने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट क्यों किया? ज्योति ने कहा कि वे काफी समय से पवन सिंह से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ऐसा करने में असफल रहीं। उनके पास कम्युनिकेशन का कोई और तरीका भी नहीं था।
इस वजह से लिया सोशल मीडिया का सहारा
ज्योति सिंह ने पीटीआई को बताया, 'हम उन्हें काफी समय से मैसेज और कॉल कर रहे थे, लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे रहे थे। हमारे पास उनसे बात करने का कोई और तरीका नहीं था, इसलिए हमने सोशल मीडिया का सहारा लिया। हम सोशल मीडिया के जरिए उनसे बात करना चाहते हैं। उन्हें मेरे मैसेज का जवाब देना चाहिए और मेरे कॉल रिसीव करने चाहिए'। बता दें कि ज्योति सिंह द्वारा 22 अप्रैल, 2022 को बलिया की एक फैमिली कोर्ट में पवन के खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा दायर करने के बाद से दंपति का रिश्ता सार्वजनिक हो गया है, जिसमें उन्होंने प्रति माह 5 लाख रुपये की मांग की।
पवन सिंह के वकील ने क्या कहा?
इस मामले में पवन सिंह के वकील हरिवंश सिंह ने पीटीआई को बताया कि मामला अभी अदालत में लंबित है। केस में अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी। बता दें कि ज्योति सिंह, एक्टर पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। दोनों की शादी 2018 में हुई थी।