Shree 420 Trailer: खेसारी की 'श्री 420' का ट्रेलर रिलीज, एक्शन हीरो ने इस बार दर्शकों को दिया कॉमेडी का डोज
Khesari Lal Movie Shree 420 Trailer: खेसारी लाल यादव की नई भोजपुरी फिल्म 'श्री 420' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार खेसारी अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों को हंसाएंगे।

विस्तार
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं। पर्दे पर वे दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखते हैं। मगर, कॉमेडी के मामले में भी खेसारी कम नहीं। फिल्म 'श्री 420' का ट्रेलर देखकर तो कुछ यही पता चल रहा है। खेसारी की इस आगामी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर आज रविवार को रिलीज हुआ है।


ट्रेलर देख ठहाके लगाने से नहीं रोक पाएंगे
फिल्म के ट्रेलर को सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इसमें खेसारी लाल के अलावा मधु शर्मा और श्वेता महारा भी अहम भूमिका में हैं। ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है, जिस देख आप ठहाके लगाने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। खेसारी का अलग अंदाज दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

धड़ाधड़ बरसे व्यूज
फिल्म 'श्री 420' के ट्रेलर को चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा दर्शकों की भी इस पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर लिख रहे हैं कि ट्रेलर देख फिल्म के प्रति दिलचस्पी बढ़ गई है। फिल्म का एलान इसी साल चुलाई में किया गया था। आगामी फिल्म में अभिनेता खेसारी लाल ठग के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल, निशा गुप्ता और उमाकांत राय जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म को मधु शर्मा और समीर आफताब प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'बहिनी के प्यार' सॉन्ग हुआ वायरल
खेसारी लाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें दर्शकों से ट्रेलर देख उस पर प्रतिक्रिया देने की गुजारिश की है। साथ ही यह वादा किया है कि फिल्म 'श्री 420' में उन्हें जबर्दस्त कॉमेडी दिखाई देगी। इसके अलावा खेसारी अपने हालिया रिलीज गाने 'बहिनी' के प्यार को लेकर भी चर्चा में हैं। यह रक्षाबंधन स्पेशल गाना खेसारी की आगामी फिल्म 'अग्नि परीक्षा' का है।