{"_id":"671372551d013a3bc406b2b0","slug":"bigg-boss-18-salman-khan-can-be-heard-saying-he-did-not-want-to-be-on-the-sets-for-shoot-on-weekend-ka-vaar-2024-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 18: 'मुझ पर भी कई लांछन लगाए गए हैं, लेकिन...' वीकेंड के वार पर छलका सलमान का दर्द, फैंस हुए भावुक","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bigg Boss 18: 'मुझ पर भी कई लांछन लगाए गए हैं, लेकिन...' वीकेंड के वार पर छलका सलमान का दर्द, फैंस हुए भावुक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 19 Oct 2024 02:18 PM IST
सार
प्रोमो में सलमान घर में राशन और खाने के मुद्दे पर कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब अभिनेत्री रो पड़ीं, तो सलमान ने कहा, "शिल्पा आई हेट टियर्स।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बिग बॉस के घर में अपनी फीलिंग्स के बारे में परेशान नहीं होना चाहिए।
विज्ञापन
बिग बॉस 18 प्रोमो
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को मुंबई में भारी सुरक्षा की मौजूदगी में बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग की। आने वाले एपिसोड के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें सलमान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह शूटिंग के लिए सेट पर नहीं आना चाहते थे।
वीकेंड के वार पर छलका सलमान का दर्द
प्रोमो में सलमान घर में राशन और खाने के मुद्दे पर कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब अभिनेत्री रो पड़ीं, तो सलमान ने कहा, "शिल्पा आई हेट टियर्स।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बिग बॉस के घर में अपनी फीलिंग्स के बारे में परेशान नहीं होना चाहिए।
भाईजान ने की शिल्पा की हौसला अफजाई
सलमान ने कहा, "फीलिंग्स से कोई रिश्ता आपका इस घर में होना ही नहीं चाहिए। जैसा कि आज मेरी ये फीलिंग है कि आज मुझे यहां आना ही नहीं था, लेकिन आदमी को जो करना पड़ता है वो करना पड़ता है।" एक और प्रोमो वीडियो में सलमान ने उन बातों के बारे में भी बताया जिनका उन पर आरोप लगाया गया है।
सलमान खान का छलका दर्द
घर के अंदर अविनाश मिश्रा के आसपास लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं, यह दावा करने के लिए कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए सलमान ने कहा, "घर के सदस्यों का कहना है कि महिलाएं अविनाश के साथ सुरक्षित नहीं हैं। जरा सोचिए कि जब आप उन पर इस तरह के आरोप लगाते हैं तो उनके परिवार को कैसा लगता होगा। मैं यह जानता हूं... मैं जानता हूं कि मेरे माता-पिता किससे गुजरते हैं। मुझ पर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए हैं।"
Trending Videos
वीकेंड के वार पर छलका सलमान का दर्द
प्रोमो में सलमान घर में राशन और खाने के मुद्दे पर कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब अभिनेत्री रो पड़ीं, तो सलमान ने कहा, "शिल्पा आई हेट टियर्स।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बिग बॉस के घर में अपनी फीलिंग्स के बारे में परेशान नहीं होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
भाईजान ने की शिल्पा की हौसला अफजाई
सलमान ने कहा, "फीलिंग्स से कोई रिश्ता आपका इस घर में होना ही नहीं चाहिए। जैसा कि आज मेरी ये फीलिंग है कि आज मुझे यहां आना ही नहीं था, लेकिन आदमी को जो करना पड़ता है वो करना पड़ता है।" एक और प्रोमो वीडियो में सलमान ने उन बातों के बारे में भी बताया जिनका उन पर आरोप लगाया गया है।
सलमान खान का छलका दर्द
घर के अंदर अविनाश मिश्रा के आसपास लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं, यह दावा करने के लिए कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए सलमान ने कहा, "घर के सदस्यों का कहना है कि महिलाएं अविनाश के साथ सुरक्षित नहीं हैं। जरा सोचिए कि जब आप उन पर इस तरह के आरोप लगाते हैं तो उनके परिवार को कैसा लगता होगा। मैं यह जानता हूं... मैं जानता हूं कि मेरे माता-पिता किससे गुजरते हैं। मुझ पर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए हैं।"
View this post on Instagram