सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 nominations twist ashnoor kaur abhishek bajaj pranit more nehal chudasama baseer ali eviction

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन में हुआ बड़ा 'खेला', इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 16 Sep 2025 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Bigg Boss 19 Nominations: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया में बड़ा ट्विस्ट आया। इस हफ्ते आखिर किस-किस कंटेस्टेंट पर एविक्शन की तलवार लटकी है, चलिए जानते हैं।

bigg boss 19 nominations twist ashnoor kaur abhishek bajaj pranit more nehal chudasama baseer ali eviction
बिग बॉस 19 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' हमेशा से ही दर्शकों के लिए ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज लेकर आता है। सलमान खान के होस्टिंग वाले इस शो में हर हफ्ते नॉमिनेशन का दौर दिलचस्प होता है। इस बार भी घर के अंदर ऐसा ही हुआ जब नॉमिनेशन प्रक्रिया में बिग बॉस ने एक ऐसा दांव खेला, जिसने सभी प्रतियोगियों के होश उड़ा दिए। शो का माहौल पूरी तरह बदल गया और अंत में पांच कंटेस्टेंट्स पर बेघर होने की तलवार लटक गई।
loader
Trending Videos


नॉमिनेशन का खेल शुरू
घर के अंदर जब नॉमिनेशन का एलान हुआ तो सभी सदस्यों को एक साथ बुलाया गया और उनसे दो-दो नाम मांगे गए जिन्हें इस हफ्ते वो बेघर होने से बचाना चाहते हैं। हर किसी ने अपनी रणनीति के मुताबिक प्रतिद्वंदियों को नॉमिनेट किया। किसी ने दोस्ती निभाई तो किसी ने पुरानी दुश्मनी का हिसाब चुकता करने का मौका ढूंढ़ा। कभी शांत रहने वाले कंटेस्टेंट्स भी इस प्रक्रिया में आक्रामक दिखे। किसी ने गठबंधन की राजनीति खेली तो कोई बिल्कुल अकेला खड़ा नजर आया। इस बीच कई नाम ऐसे सामने आए जिनसे फैन्स भी चौंक गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


बिग बॉस का मास्टरस्ट्रोक
जैसे ही घरवाले सोच रहे थे कि नॉमिनेशन का दौर सामान्य तरीके से खत्म हो जाएगा, तभी बिग बॉस ने माहौल पलट दिया। उन्होंने घरवालों को अमाल और नीलम की बातचीत का एक ऑडियो सुनाया, जिसमें दोनों नॉमिनेशन पर चर्चा करते पकड़े गए थे। यह नियमों के खिलाफ था। इस पर बिग बॉस ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि जब घर के सदस्य प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं लेते, तो परिणाम भी उन्हें झेलना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने पूरे घर को नॉमिनेट करने का बड़ा ऐलान कर दिया।
 

कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे को किया सेव
हालांकि यहीं खेल खत्म नहीं हुआ। बिग बॉस ने ट्विस्ट डालते हुए सभी को एक और मौका दिया। नियम यह बना कि हर प्रतियोगी को दो ऐसे सदस्यों के नाम बताने होंगे जिन्हें वो सुरक्षित करना चाहते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिनके नाम सबसे कम बार लिए गए, वे नॉमिनेशन की लिस्ट में चले गए।

कौन-कौन हुआ नॉमिनशन का शिकार?
सभी वोटिंग और चर्चाओं के बाद आखिरकार पांच नाम ऐसे सामने आए जिनके लिए यह हफ्ता बेहद मुश्किल साबित होने वाला है। ये सदस्य हैं — अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा और प्रणित मोरे। इन पांचों को अब दर्शकों के वोट का इंतजार रहेगा।

शो में आया रोमांच
इस पूरे घटनाक्रम ने बिग बॉस 19 के घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। जहां एक ओर प्रतियोगी अपनी-अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दर्शक भी सोच में पड़ गए हैं कि आखिर आने वाले वीकेंड पर सलमान खान किसका टिकट काटेंगे। सोशल मीडिया पर इन नॉमिनेशन्स को लेकर चर्चा जोरों पर है और फैन्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने की मुहिम में जुट गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed