Bigg Boss 19: नॉमिनेशन में हुआ बड़ा 'खेला', इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार
Bigg Boss 19 Nominations: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया में बड़ा ट्विस्ट आया। इस हफ्ते आखिर किस-किस कंटेस्टेंट पर एविक्शन की तलवार लटकी है, चलिए जानते हैं।

विस्तार

नॉमिनेशन का खेल शुरू
घर के अंदर जब नॉमिनेशन का एलान हुआ तो सभी सदस्यों को एक साथ बुलाया गया और उनसे दो-दो नाम मांगे गए जिन्हें इस हफ्ते वो बेघर होने से बचाना चाहते हैं। हर किसी ने अपनी रणनीति के मुताबिक प्रतिद्वंदियों को नॉमिनेट किया। किसी ने दोस्ती निभाई तो किसी ने पुरानी दुश्मनी का हिसाब चुकता करने का मौका ढूंढ़ा। कभी शांत रहने वाले कंटेस्टेंट्स भी इस प्रक्रिया में आक्रामक दिखे। किसी ने गठबंधन की राजनीति खेली तो कोई बिल्कुल अकेला खड़ा नजर आया। इस बीच कई नाम ऐसे सामने आए जिनसे फैन्स भी चौंक गए।
🚨 Nominated Contestants for this week (FINAL LIST after twist of twist)
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 15, 2025
☆ Nehal Chudasama
☆ Ashnoor Kaur
☆ Baseer Ali
☆ Abhishek Bajaj
☆ Pranit More
Comments - Who will EVICT?#BiggBoss19 #BiggBoss_Tak #BBTak
बिग बॉस का मास्टरस्ट्रोक
जैसे ही घरवाले सोच रहे थे कि नॉमिनेशन का दौर सामान्य तरीके से खत्म हो जाएगा, तभी बिग बॉस ने माहौल पलट दिया। उन्होंने घरवालों को अमाल और नीलम की बातचीत का एक ऑडियो सुनाया, जिसमें दोनों नॉमिनेशन पर चर्चा करते पकड़े गए थे। यह नियमों के खिलाफ था। इस पर बिग बॉस ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि जब घर के सदस्य प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं लेते, तो परिणाम भी उन्हें झेलना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने पूरे घर को नॉमिनेट करने का बड़ा ऐलान कर दिया।
🚨 Nomination Task with FINAL TWIST - To SAVE 2 contestants
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 15, 2025
☆ Amaal - Neelam & Zeishan
☆ Ashnoor - Gaurav & Tanya
☆ Abhishek - Ashnoor & Awez
☆ Baseer - Neelam & Zeishan
☆ Zeishan - Tanya & Shehbaz
☆ Tanya - Neelam & Zeishan
☆ Shehbaz - Zeishan & Kunicka
☆ Neelam -…
कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे को किया सेव
हालांकि यहीं खेल खत्म नहीं हुआ। बिग बॉस ने ट्विस्ट डालते हुए सभी को एक और मौका दिया। नियम यह बना कि हर प्रतियोगी को दो ऐसे सदस्यों के नाम बताने होंगे जिन्हें वो सुरक्षित करना चाहते हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिनके नाम सबसे कम बार लिए गए, वे नॉमिनेशन की लिस्ट में चले गए।
कौन-कौन हुआ नॉमिनशन का शिकार?
सभी वोटिंग और चर्चाओं के बाद आखिरकार पांच नाम ऐसे सामने आए जिनके लिए यह हफ्ता बेहद मुश्किल साबित होने वाला है। ये सदस्य हैं — अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा और प्रणित मोरे। इन पांचों को अब दर्शकों के वोट का इंतजार रहेगा।
शो में आया रोमांच
इस पूरे घटनाक्रम ने बिग बॉस 19 के घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। जहां एक ओर प्रतियोगी अपनी-अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दर्शक भी सोच में पड़ गए हैं कि आखिर आने वाले वीकेंड पर सलमान खान किसका टिकट काटेंगे। सोशल मीडिया पर इन नॉमिनेशन्स को लेकर चर्चा जोरों पर है और फैन्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने की मुहिम में जुट गए हैं।