‘पहले मतदान, फिर जलपान’, पवन सिंह-खेसारी लाल से लेकर अक्षरा सिंह तक; भोजपुरी सितारों ने की वोट करने की अपील
Bhojpuri Stars Appeal To Cast Vote: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है। इस बीच भोजपुरी सिनेमा के तमाम सितारों ने भी बिहार के लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की है।
विस्तार
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान किया जा रहा है। पहले चरण में विधानसभा की 121 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। चुनाव के चलते भोजपुरी सिनेमा के कई स्टार्स ने लोगों से घरों से निकलने और अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
नीतू चंद्रा ने डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने भी पहले चरण की वोटिंग के दौरान पटना में अपना मतदान किया। वोट डालने के बाद नीतू कुछ फैंस के साथ और अपनी उंगली की स्याही दिखाते हुए फोटोज भी खिंचाईं। इस दौरान अभिनेत्री ने सभी से आज और 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और मतदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, 'आइए, अपनी आवाज बुलंद करें। बिहार में वोट करें।'
पवन सिंह बोले- पहले मतदान, फिर जलपान
भोजपुरी स्टार और भाजपा के सदस्य पवन सिंह ने खुद मतदान करने के बाद अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। इस तस्वीर में वो मतदान के बाद अपनी उंगली में लगी स्याही को दिखा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए लिखा, ‘पहले मतदान, फिर जलपान।’
बेहतर बिहार के लिए करें मतदान
छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार भोजपुरी सिंगर-अभिनेता खेसारी लाल यादव हैं। खेसारी ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। खेसारी ने एक वीडियो साझाकर लोगों से वोट करने की अपील की है। वीडियो में खेसारी कहते हैं, ‘मैंने बिहार के बेहतर भविष्य के लिए अपना मतदान कर दिया है। मैं चाहता हूं कि आप लोग भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करिए। मतदान ही एक ऐसी चीज है, जहां किसी का दबाव नहीं होता है। वो आपका मत है, आपका मन है। चाहें जिसे करिए, लेकिन मतदान जरूर करिए। क्योंकि ये ही मतदान हमें बेहतर विकास और बेहतर बिहार दे सकता है। इसलिए मतदान अवश्य करें।’ खेसारी ने अपने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा, ‘हमारे छपरा और बिहार के बेहतर भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें। ठीक है।’
आपका वोट लोकतंत्र को और भी मजबूत बनाएगा
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी लोगों से एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मतदान करने की अपील की है। अक्षरा ने मतदान की अपील करने वाली एक पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पहले मतदान, फिर जलपान। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ‘विकसित बिहार’ के लिए प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। आपका वोट लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा।’
अपने दायित्वों को करें पूरा
अभिनेत्री अम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कर लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने लिखा, ‘आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने दायित्व को पूरा करें और बहुमूल्य वोट जरूर दें।’
121 विधानसभा सीटों पर हो रही है वोटिंग
आज बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले शामिल हैं। बिहार में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा। जबकि 14 नवंबर को बिहार चुनाव के परिणाम घोषित होंगे।