Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Box Office Collection Baahubali The Epic Mass Jathara Earning Fallen Know Thamma And Deewaniyat Collection
{"_id":"690c0b12847a6194db0d8afe","slug":"box-office-collection-baahubali-the-epic-mass-jathara-earning-fallen-know-thamma-and-deewaniyat-collection-2025-11-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"‘बाहुबली: द एपिक’ और ‘मास जतारा’ की गिरी कमाई, ‘थामा’-‘एक दीवाने की दीवानियत’ समेत बाकी फिल्मों का रहा ये हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
‘बाहुबली: द एपिक’ और ‘मास जतारा’ की गिरी कमाई, ‘थामा’-‘एक दीवाने की दीवानियत’ समेत बाकी फिल्मों का रहा ये हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Thu, 06 Nov 2025 08:13 AM IST
सार
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों नई रिलीज के साथ-साथ 35 दिन पुरानी ‘कांतारा चैप्टर 1’ और दो हफ्ते पुरानी ‘थामा’ व ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी बनी हुई हैं। अब जानिए कैसी रही इन फिल्मों की बुधवार की कमाई।
सिनेमाघरों में इन दिनों अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में चल रही हैं। इनमें हॉरर-कॉमेडी से लेकर रोमांटिक, एक्शन-एडवंचर ड्रामा और एक्शन थ्रिलर सब मौजूद है। अब देखना है कि बीते बुधवार को छुट्टी के दिन किस फिल्म को मिला फायदा और किसका रहा कैसा हाल।
Trending Videos
2 of 7
'बाहुबली: द एपिक'
- फोटो : सोशल मीडिया
बाहुबली: द एपिक
‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ का मिश्रित वर्जन ‘बाहुबली: द एपिक’ वैसे तो कोई खास कमाई नहीं कर रही है। लेकिन अगर देखा जाए तो ये देखी जा चुकी दो सुपरहिट फिल्में ही हैं। बस एक साथ हैं और एक नए वर्जन में हैं। फिर भी ‘बाहुबली: द एपिक’ ने एक हफ्ते में 29 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। अपने छठे दिन बुधवार को ‘बाहुबली: द एपिक’ ने 1.5 करोड़ रुपए जुटाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन छह दिनों में 29.65 करोड़ रुपए हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
द ताज स्टोरी
- फोटो : यूट्यूब
द ताज स्टोरी
परेश रावल दुनिया के सात अजूबों में से एक ‘ताज महल’ पर आधारित फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ लेकर आए हैं। हालांकि, फिल्म की कोई ज्यादा चर्चा नहीं है और न ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कर पा रही है। मंगलवार को 1.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली ‘द ताज स्टोरी’ बुधवार को अपने छठे दिन 1.49 करोड़ रुपए ही जुटा पाई। इस तरह से छह दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 9.99 करोड़ रुपए ही हो पाया है।
4 of 7
मास जथारा
- फोटो : इंस्टाग्राम
मास जतारा
रवि तेजा और श्रीलीला की फिल्म ‘मास जतारा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है। चौथे दिन मंगलवार को 1.15 करोड़ रुपए हासिल करने वाली ‘मास जतारा’ पांचवें दिन बुधवार को सिर्फ 92 लाख रुपए ही जुटा पाई। इस तरह से पांच दिनों में रवि तेजा की फिल्म की कुल कमाई 13.72 करोड़ रुपए ही हो पाई है।
विज्ञापन
5 of 7
'थामा'
- फोटो : X
थामा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से ज्यादा का समय बिता चुकी है। मंगलवार को 2.25 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘थामा’ ने अब 16वें दिन अपने तीसरे बुधवार को भी 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ‘थामा’ का कुल कलेक्शन अब 126.05 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।